AAP MP Sanjay Singh Said Conspiracy Being Hatched Against Kejriwal – केजरीवाल के खिलाफ रची जा रही साजिश, जेल में उनके साथ कुछ भी हो सकता है: AAP सांसद संजय सिंह



frm8vfto arvind AAP MP Sanjay Singh Said Conspiracy Being Hatched Against Kejriwal - केजरीवाल के खिलाफ रची जा रही साजिश, जेल में उनके साथ कुछ भी हो सकता है: AAP सांसद संजय सिंह

सिंह ने आरोप लगाया, ”अरविंद केजरीवाल के खिलाफ गहरी साजिश रची जा रही है और जेल के अंदर उनके साथ कुछ भी हो सकता है.” उन्होंने यह भी कहा कि ‘आप’ नेता इस मुद्दे को उठाने के लिए निर्वाचन आयोग और राष्ट्रपति से मिलेंगे. दिल्ली की कैबिनेट मंत्री आतिशी ने बताया कि मुख्यमंत्री केजरीवाल ने अदालत में एक अर्जी दाखिल कर इंसुलिन और दवाएं मुहैया कराने की अपील की है. वहीं, इससे एक दिन पहले आतिशी ने आरोप लगाया था कि मुख्यमंत्री को जेल में घर का बना भोजन और इंसुलिन से वंचित कर मारने की साजिश रची जा रही है, लेकिन तिहाड़ जेल अधिकारियों ने उनके इस आरोप को सिरे से खारिज कर दिया.

आतिशी ने शुक्रवार को कहा, ”केंद्र, प्रवर्तन निदेशालय और तिहाड़ (प्रशासन) इसका विरोध क्यों कर रहे हैं? हमने सुना है कि आजादी से पहले कैदियों के साथ ऐसी चीजें होती थीं. यह सब एक बड़ी साजिश का हिस्सा है.” आतिशी ने सवाल किया, ”तिहाड़ प्रशासन ने किस कानूनी प्रावधान के तहत प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के साथ (केजरीवाल की स्वास्थ्य संबंधी) जानकारियां साझा कीं? जांच एजेंसी का एक ही काम है कि वे धनशोधन की जांच करें. क्या आप ने उनकी रोटियों में नकदी मिलाई? ईडी को ये सभी जानकारियों क्यों साझा की गईं? ईडी ने इन्हें अदालत में क्यों जमा किया?”

ईडी ने बृहस्पतिवार को अदालत के समक्ष दावा किया कि केजरीवाल चिकित्सा आधार पर जमानत पाने के लिए मधुमेह होने के बावजूद हर दिन आम और मिठाई जैसे ज्यादा शर्करा वाले खाद्य पदार्थ खा रहे हैं. भाजपा के वरिष्ठ नेता और दक्षिण दिल्ली लोकसभा सीट से पार्टी उम्मीदवार रामवीर सिंह बिधूड़ी ने आप के आरोपों पर पलटवार करते हुए दावा किया कि वे केजरीवाल की स्वास्थ्य स्थिति के जरिये ‘राजनीतिक लाभ’ लेने की कोशिश कर रहे हैं.

दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता बिधूड़ी ने सुझाव दिया कि तिहाड़ जेल में बंद मुख्यमंत्री को केवल एक आहार विशेषज्ञ की सलाह पर ही भोजन दिया जाना चाहिए. आप नेता संजय सिंह ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री मधुमेह के लिए इंसुलिन लेते हैं. उन्होंने कहा कि यदि मधुमेह से ग्रस्त व्यक्ति को समय पर इंसुलिन नहीं दी जाएगी तो उसकी मौत भी हो सकती है. राज्यसभा सदस्य ने पूछा, ”भाजपा के इशारे पर उनकी (केजरीवाल की) जिंदगी से क्यों खिलवाड़ किया जा रहा है और उन्हें इंसुलिन क्यों नहीं मुहैया कराई जा रही है?”

संजय सिंह ने केजरीवाल की बीमारी का ‘मजाक उड़ाने’ के लिए भाजपा नेताओं की आलोचना की. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री के बारे में मीडिया के माध्यम से ‘भ्रामक खबरें’ फैलाई जा रही हैं.

उन्होंने सवाल किया, ”यदि जेल के नियमों के अनुसार किसी कैदी की स्वास्थ्य संबंधी जानकारियां साझा करने की इजाजत नहीं होती है तो ईडी ने बृहस्पतिवार को मीडिया में केजरीवाल का फर्जी आहार चार्ट क्यों साझा किया?” संजय सिंह के आरोप पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. सिंह ने कथित तौर पर केजरीवाल की रक्त शर्करा रिपोर्ट पढ़ते हुए बताया कि 12 अप्रैल को उनका शर्करा स्तर 320 एमजी/डीएल, 13 अप्रैल को 270 एमजी/डीएल, 14-15 अप्रैल को 300 एमजी/डीएल, 16 अप्रैल को 250 एमजी/डीएल और 17 अप्रैल को 280 एमजी/डीएल था.

सिंह ने कहा, ”यह उनकी वास्तविक रक्त शर्करा रिपोर्ट है, जिसके बारे में उन्होंने अपने परिवार को भी बताया है. हम सभी जानते हैं कि उनके पास एक शुगर पैच (रक्त शर्करा निगरानी उपकरण) है, जैसा कि मेरे पास था जब मैं जेल में गया था.” उन्होंने दावा किया कि वह भी पिछले छह महीने से मधुमेह से ग्रसित हैं. सिंह ने इस बात पर जोर देते हुए कहा कि केजरीवाल अपने ऊपर लगे आरोपों के कारण नहीं झुकेंगे.

एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए आतिशी ने ईडी पर ‘भाजपा का सहायक संगठन’ होने का आरोप लगाया. उन्होंने आरोप लगाया, ”यह भाजपा का एक राजनीतिक उपकरण है.” दिल्ली की कैबिनेट मंत्री ने उन दावों से इनकार किया, जिसमें केजरीवाल पर नवरात्र के दौरान अंडे खाने का आरोप लगाया गया था. इन आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए आतिशी ने कहा, ”यह भाजपा का झूठ का पुलिंदा है. केजरीवाल ने नवरात्र के दौरान उपमा, उत्तपम और पोहा खाया था.”

ये भी पढ़ें- :



Source link

x