आप विधायक अमानतुल्लाह के ट्वीट की जांच पड़ताल
आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान का ट्वीट कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है “ क्या आप ने यह ट्वीट पढ़ा,नहीं पढ़ा तो पढिये।इनके असली इरादे को समझें ,जो बकरे कसाई के इरादे भांप नहीं पा रहे हैं वे भांपें और इन बकरों का मांस खरीदने के लिए,इन्हें काटने केलिए खूंटा,रस्सी व कटार कुल्हाड़ी के इंतजाम में लगे हैं उन केजरीवाल जैसे लोगों के रोल का आकलन करें :(किसी मीडिया के भोंपू ने इसे विवादित टिप्पणी घोषित नहीं किया है !!!!!)” कहकर ट्रोल किया जाा रहा है।
लेकिन हमारी टीम की जांच पड़ताल में यह ट्वीट फर्जी(एडिटेड) पाया गया। उनका असली ट्वीट नीचे दिया गया है।