आप विधायक अमानतुल्लाह के ट्वीट की जांच पड़ताल

आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान का ट्वीट कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है “ क्या आप ने यह ट्वीट पढ़ा,नहीं पढ़ा तो पढिये।इनके असली इरादे को समझें ,जो बकरे कसाई के इरादे भांप नहीं पा रहे हैं वे भांपें और इन बकरों का मांस खरीदने के लिए,इन्हें काटने केलिए खूंटा,रस्सी व कटार कुल्हाड़ी के इंतजाम में लगे हैं उन केजरीवाल जैसे लोगों के रोल का आकलन करें :(किसी मीडिया के भोंपू ने इसे विवादित टिप्पणी घोषित नहीं किया है !!!!!)” कहकर ट्रोल किया जाा रहा है।

FB IMG 1581603339910 आप विधायक अमानतुल्लाह के ट्वीट की जांच पड़ताल

लेकिन हमारी टीम की जांच पड़ताल में यह ट्वीट फर्जी(एडिटेड) पाया गया। उनका असली ट्वीट नीचे दिया गया है।

FB IMG 1581603349876 आप विधायक अमानतुल्लाह के ट्वीट की जांच पड़ताल
x