AAPs Mega Rally In Delhi Against Central Governments Ordinance, Know 10 Big Things – केंद्र सरकार के अध्यादेश के खिलाफ दिल्ली में AAP की महारैली, जानें 10 बड़ी बातें


केंद्र सरकार के अध्यादेश के खिलाफ दिल्ली में AAP की महारैली, जानें 10 बड़ी बातें

नई दिल्ली:
केंद्र सरकार की तरफ से लाए गए अध्यादेश के खिलाफ दिल्ली में आम आदमी पार्टी की ओर से रामलीला मैदान में एक महारैली का आयोजन किया गया. महारैली में दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि देश की जनता महंगाई से परेशान हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि अध्यादेश के खिलाफ लड़ाई में उन्हें देश की जनता का साथ मिल रहा है.

मामले से जुड़ी अहम जानकारियां :

  1. महारैली में आम आदमी पार्टी की तरफ से आरोप लगाया गया कि केंद सरकार की तरफ से दिल्ली की चुनी हुई सरकार को काम नहीं करने दिया जा रहा है. 

  2. AAP की तरफ आरोप लगाया गया कि प्रधानमंत्री अहंकारी हो गए हैं. देश में जनतंत्र खत्म हो रहा है.

  3. अरविंद केजरीवाल ने सभी को एकजुट होकर केंद्र सरकार की तानाशाही के खिलाफ आंदोलन करने का आह्वान किया.

  4. रैली में वक्ताओं ने कहा कि संविधान बचाने का आंदोलन भी एक बार फिर सफल होगा. 

  5. अरविंद केजरीवाल ने रैली में कहा कि केंद्र सरकार के इस अध्यादेश के खिलाफ पूरा देश दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार के साथ है.

  6. AAP की तरफ से दावा किया गया कि केंद्र के इस अध्यादेश को ठीक करवा कर ही वो रहेगी.

  7. मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन को लेकर आप की तरफ से कहा गया कि हमारे पास 100 सिसोदिया और सत्येंद्र जैन हैं. हम बदले की कार्रवाई से नहीं डरते हैं.

  8. अपने आधे घंटे से अधिक के संबोधन में केजरीवाल ने आरोप लगाया कि बीजेपी दिल्ली की जनता का अपमान कर रही है.

  9. अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार को चुनौती देते हुए कहा कि सरकार कितना भी दिल्ली की जनता का अपमान कर ले मैं इस अपमान को बर्दाश्त नहीं करूंगा.

  10. दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि देश में महंगाई चरम पर है. महंगाई से देश की जनता और जीएसटी से व्यापारी परेशान हैं.



Source link

x