Aastha : विशेष है फरीदाबाद का सालों पुराना साईं मंदिर, भक्तों की हर मनोकामना होती है पूरी
अनिल राठी/फरीदाबाद. कहते हैं कि साईं बाबा के दर पर जो भी जाता है उसकी मुराद वो जरूर पूरी करते हैं. अपने भक्तों को साईं बाबा मायूस होकर वापस नहीं जाने देते. फरीदाबाद के दौलताबाद गांव में स्थित साईं मंदिर की भी ऐसी ही विशेष मान्यता है. 30 साल पुराने इस मंदिर में हमेशा भक्तों का तांता लगा रहता है. लोगों का मानना है कि जैसे साक्षात साईं बाबा यहां पर विराजमान है और जब वो अपने दुखी मन से पहुंचते हैं, तो बाबा उनके सभी दुख को हर लेते हैं.
साईं के भक्तों का मानना है कि उनकी जैसी भी समस्या होती है. साईं बाबा उनकी हर परेशानी को दूर कर देते हैं और इसी श्रद्धा के चलते हर गुरुवार के दिन साईं के दरबार में वो हाजिरी लगाने पहुंचते हैं. साईं बाबा ट्रस्ट की तरफ से मंदिर की देखभाल की जाती है, समय-समय पर विकास कार्य और मंदिर से जुड़ी जरूरत की सभी चीजों पर भी खास ध्यान दिया जाता है.
खास मार्बल से बनी है साईं की मूर्ति
इस मंदिर में साईं बाबा का मार्बल की मूर्ति में स्वरूप विराजमान है. आपको बता दें कि ये मार्बल मकराना के मशहूर मार्बल में से एक मार्बल है. साईं बाबा की मूर्ति की ऊंचाई भी लगभग 5 फुट से भी अधिक बनाई गई है. साईं बाबा के चरण पादुका शिर्डी साईं मंदिर से यहां स्थापित की गई है. शहर में स्थित साईं का ये मंदिर फरीदाबाद में सबसे पुराने साईं मंदिरों में शुमार है. वैसे तो साईं बाबा के अनेकों चमत्कारों का बखान उनके भक्तजन करते रहते हैं, लेकिन यहां आने वाले भक्त एक अलग ही अनुभव सांझा करते हैं और इसी आस्था के चलते साईं के भक्तों की भी संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है.
.
FIRST PUBLISHED : June 24, 2023, 16:51 IST