Abhishek Bachchan And Jaya Bachchan Movie Drona Is The All Time Disaster Movie Of Bollywood
नई दिल्ली:
बॉलीवुड के कई फिल्में ऐसी रही हैं, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के रिकॉर्ड तोड़े हैं. इतना ही नहीं कुछ फिल्मों को तो दर्शक लंबे समय तक याद भी रखते हैं. लेकिन कुछ फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर ऐसा हाल जिसे डिजास्टर का माना गया है. इन डिजास्टर फिल्मों में काम करने वाले वही लोग होते हैं, जो ब्लॉकबस्टर फिल्में दे चुके हैं. आज हम आपको ऐसी ही एक फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे बॉक्स ऑफिस पर नहीं बल्कि आईएमडीबी की लिस्ट में भी सबसे खराब बताया गया है.
यह भी पढ़ें
इस फिल्म का नाम द्रोणा है. द्रोणा साल 2008 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में अभिषेक बच्चन, जया बच्चन, प्रियंका चोपड़ा और केके मैनन जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में थे. द्रोणा साल 2008 की चर्चित और बिग बजट फिल्म थी. इस फिल्म में अभिषेक बच्चन ने सुपरहीरो का रोल किया था. पहली बार थी जब जया बच्चन ने ऑनस्क्रीन अभिषेक की मां को रोल किया था. द्रोणा का निर्देशन गोल्डी बहल ने किया था. इस फिल्म का बजट 43 करोड़ रुपये था. लेकिन द्रोणा बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 15 करोड़ रुपये कमाकर सिमट गई थी.
कहानी से लेकर निर्देशन के स्तर पर बेहद कमजोर द्रोणा को बॉलीवुड की अब तक की सबसे डिजास्टर फिल्मों में से एक माना जाता है. आईएमडीबी की लिस्ट में द्रोणा की रेटिंग 10 में से 2 है, जो बेहद खराब मानी जाती है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो द्रोणा के विजुअल इफेक्ट्स, डिजाइन और एनिमेशन के लिए 250 से ज्यादा लोग काम कर रहे थे. द्रोणा के लिए वीएफएक्स टीम ने करीब छह महीने तक काम किया. फिर भी यह फिल्म कामयाबी हासिल करने में नाकामयाब रही.
Bollywood News: मुश्किल में बॉलीवुड, सुस्ती भरे 64 दिन