Abhishek Bachchan And Naina Bachchan Son Accompany Amitabh Bachchan As He Greets Fans On Sunday At Jalsa
Amitabh Bachchan Instagram Post: बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं. अपने फैंस के साथ जुड़े रहने के लिए वे आए दिन कुछ न कुछ पोस्ट शेयर करती हैं. वहीं हाल ही में बग बी ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया है, जो अब चर्चा का विषय बन चुका है.
अभिषेक बच्चन के साथ ये नन्हा बच्चा कौन?
इस पोस्ट में दो तस्वीरें नजर आ रही हैं. पहली तस्वीर में अभिषेक बच्चन एक नन्हे से बच्चे की उंगली पकड़े नजर आ रहे हैं. तो वहीं दूसरी फोटो में बिग बी से मिलने आए फैंस की भीड़ दिखाई दे रही है.बता दें कि ये तस्वीर बिग बी के घर के बाहर जलसा की है, जहां हर रविवार बिग बी के दीदार के लिए फैंस उनका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
बिग बी की फैन फॉलोइंग देखने पहुंचा जलसा
वहीं इस पोस्ट को शेयर करते हुए बिग बी ने लिखा कि ‘ताऊ, नाना को चली है पीढ़ी, देखने जलसा गेट पर, ये फाटक पर क्या गुल खिला है, देखें हम भी चलकर…ये भीड़ जमा क्यों होती है, आंखें चकित यूं घूरें, ‘अम्मा गोदी’, भागे भैया, ‘नाना को दूर ही रक्खें’.
पोस्ट पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई है. दरअसल, अभिषेक के साथ जो नन्हा सा बच्चा नजर आ रहा है, उसे लेकर चर्चा हो रही है. बता दे कि ये व्हाइट कुर्ता पैजामा में नजर आ रहा है ये छोटा सा बच्चा अभिषेक की चचेरी बहन नैना बच्चन का बेटा है. नैना अमिताभ बच्चन के छोटे भाई अजीताभ बच्चन की बेटी है.
ये भी पढ़ें: Dance Plus Season 7: ‘डांस प्लस’ के नए सीजन को जज करेंगी ‘अनुपमा’ फेम Rupali Ganguly? फैंस को मिलेगा बड़ा सरप्राइज!