ABP News News Maker 2024 Meet Subir The Hero Revolutionizing Education


देश का भविष्य बनाना है तो शिक्षा के क्षेत्र को मजबूत करना बेहद जरूरी है. इसके लिए ऐसे वीरों की जरूरत होती है, जो इस सेक्टर में बदलाव के लिए अहम कदम उठा सकें. कुछ ऐसा ही काम किया है सुबीर शुक्ला ने, जिन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में न सिर्फ अहम बदलाव किए, बल्कि अपने नाम को भी सार्थक कर दिखाया. एबीपी न्यूज के न्यूज मेकर ऑफ द ईयर 2024 में सुबीर शुक्ला को ‘एजुकेटर ऑफ द ईयर अवॉर्ड’ दिया गया. उनके बारे में चंद बातों से आइए आपको कराते हैं रूबरू…

कौन हैं सुबीर शुक्ला?

सुबीर शुक्ला ने शिक्षा के क्षेत्र में अहम योगदान दिया है. वह भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय (MHRD) में बतौर शैक्षिक गुणवत्ता सलाहकार काम कर चुके हैं. यहां उन्होंने शिक्षा के अधिकार, सर्व शिक्षा अभियान और सभी के लिए शिक्षा (EFA) अभियान कार्यक्रमों के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर डिवेलप करने में अहम भूमिका निभाई.

सुबीर ने कर दिखाया यह काम

बता दें कि सुबीर शुक्ला इस वक्त इग्नस ईआरजी एजुकेशन रिसोर्स प्राइवेट लिमिटेड में डायरेक्टर हैं. उन्होंने शिक्षा, सीखने, समानता और शिक्षक पेशेवर विकास को बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित करते हुए एशिया और अफ्रीका भर में शिक्षकों को सशक्त बनाने में अहम भूमिका निभाई. 2024 के दौरान सुबीर शुक्ला ने कम संसाधन वाले क्षेत्रों में एजुकेशन रिजल्ट को बेहतर बनाने के मकसद से अहम कदम उठाए. उनके प्रयासों की वजह से बेहद कारगर एजुकेशन मैथड डिवेलप हुए हैं. साथ ही, इक्वल लर्निंग प्रैक्टिस की शुरुआत भी हुई, जिसने एजुकेशन लैंडस्केप पर काफी ज्यादा असर डाला है.

ये अहम कदम भी उठा चुके सुबीर

गौरतलब है कि सुबीर एशियाई देशों की सरकारों को सलाहकार सेवाएं भी देते हैं, जिसका मकसद आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए बेहतरीन मॉडल बनाना और सरकारी व गैर-सरकारी शैक्षिक कार्यक्रमों की क्वालिटी पर फोकस करना है. सुबीर शुक्ला सिलेबस, बुक्स, एजुकेशन ट्रेनिंग समेत कैपिसिटी बिल्डिंग में सुधार करने की दिशा में काम करते हैं. वह शिक्षकों और जमीनी स्तर के कार्यकर्ताओं तक पहुंचने पर भी जोर देते हैं, जिससे एजुकेशन सेक्टर में जरूरी बदलाव आ सके.

यह भी पढ़ें- 

मेलबर्न में ‘रेड्डी’ दिखे नीतीश ने कहां-कहां से की पढ़ाई, कौन-कौन सी डिग्री लेकर बने क्रिकेटर?

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI



Source link

x