AC Cooling Tips In Summer How To Clean Air Conditioner Filter Here Are Some Hacks – AC Servicing At Home : घर बैठे हो जाएगी AC की सर्विसिंग, बस फिल्टर को इतने दिनों में करते रहें साफ
AC Cleaning At Home: मई-जून की तेज गर्मी में अधिकतर लोग एसी (Air conditioner) के सामने बैठे रहते हैं, ताकि उनके शरीर को ठंडक मिले. इतनी गर्मी में कूलर और पंखे काम करना बंद कर देते हैं. इसलिए लोग एसी का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन गर्मी के सीजन में एसी की सर्विस करना बहुत जरूरी होता है. अगर सही तरीके से इसकी देखभाल नहीं की जाए तो एसी की कूलिंग भी कम होने लगती है. ऐसे में आज हम आपको बताते हैं कि कैसे आप एसी की कूलिंग (AC cooling tips) को बेहतर कर सकते हैं और इसके फिल्टर को घर बैठे साफ (how to clean AC filter) करके उसकी सर्विसिंग कर सकते हैं.
Table of Contents
100 साल तक जीना चाहते हैं तो ये 4 विटामिन अपनी डाइट में शामिल करें, फिर बीमार नहीं होंगे कभी
एसी के फिल्टर की सफाई है जरूरी
जब आप घर में एसी का इस्तेमाल करते हैं, तो धूल मिट्टी और डस्ट के कारण इसके फिल्टर की जाली ब्लॉक हो जाती है, जिसके चलते एसी अच्छी तरह से ठंडा नहीं होता है और इसकी कूलिंग भी कम होने लगती है. ऐसे में समय-समय पर एसी के फिल्टर को साफ करता रहना जरूरी होता है.
ऐसे साफ करें एसी का फिल्टर साफ
अगर आप अपने एसी को ठंडा रखना चाहते हैं, तो समय-समय पर इसके फिल्टर की सफाई करना बहुत जरूरी है. इसके लिए आप एसी के फ्लैप को ओपन करें, इसमें आपको दो फिल्टर लगे मिलेंगे. इस फिल्टर को आप बाहर निकालिए, पहले इसे झाड़कर इसकी धूल को हटा लीजिए, फिर एक ब्रश की मदद से इसमें जमा सारी गंदगी को साफ कर लें और धो लें. जब यह सूख जाए तो इसे वापस अपने एसी में लगा दें.
इतने दिनों में साफ करें एसी का फिल्टर
अब बात आती है कि आपको एसी के फिल्टर को कब साफ करने की जरूरत पड़ती है? तो आपको 4 से 6 हफ्तों में एसी के फिल्टर को साफ करते रहना चाहिए. आप स्प्लिट और विंडो एसी दोनों में फिल्टर की सफाई कर सकते हैं. अगर आप समय-समय पर एसी के फिल्टर की सफाई नहीं करते हैं, तो इसके कंप्रेसर पर लोड पड़ता है और एसी जल्दी खराब भी हो सकता है.