According To Psychiatrist You Should Never Hit Children Due To Anger – आप भी गुस्से में बच्चे पर कभी भी उठा देती हैं हाथ तो कर रही हैं बड़ी गलती, साइकाइट्रिस्ट ने बताया बच्चे पर क्या पड़ता है प्रभाव 


आप भी गुस्से में बच्चे पर कभी भी उठा देती हैं हाथ तो कर रही हैं बड़ी गलती, साइकाइट्रिस्ट ने बताया बच्चे पर क्या पड़ता है प्रभाव 

बच्चे को मारने की है आदत तो एक बार सुन लें साइकाइट्रिस्ट की यह बात. 

Parenting: सोशल मीडिया पर आयदिन ऐसे वीडियो वगैरह देखने को मिल जाते हैं जिनमें मां बच्चे को मारती, पीटतीं या उसे फिजिकली चोट पहुंचाती नजर आ जाती हैं. हाल ही में ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक मां अपने 11 साल के बच्चे को बेरहमी से पीटती हुई नजर आ रही है. वहीं, आस-पास भी यह खूब देखने को मिलता है जहां माएं बच्चे को कभी गुस्से में, कभी उसकी कोई गलती पर, कभी बात ना मानने पर तो कभी किसी और कभी मजाक में ही थप्पड़ लगा देती हैं. कई बार माओं का यह कहना होता है कि बच्चा बात नहीं मानता है तो ऐसा करना जरूरी होता है या फिर किसी और बात पर गुस्सा (Anger) गलती से बच्चे पर निकल जाता है. लेकिन, ये छोटी सी गलती बच्चे के भविष्य तक को प्रभावित करने वाली साबित होती है. कई बार बच्चे का वर्तमान बिगड़ता है तो कई बार बच्चे को मानसिक क्षति पहुंचती है जो जीवनभर उनके साथ रहती है. इसपर हमने कुछ साइकाइट्रिस्ट्स और एक्सपर्ट्स से बात की है जो यह बता रहे हैं कि माता-पिता के इस तरह गुस्से में या किसी और कारण से बच्चे पर हाथ उठाने से बच्चे पर किस तरह के प्रभाव पड़ते हैं और बच्चे के मानसिक स्वास्थ्य (Mental Health) पर इसका क्या प्रभाव पड़ता है. 

यह भी पढ़ें

थेरेपिस्ट ने कहा इतने कूल पैरेंट्स भी ना बनें, टीनेजर्स की परवरिश को लेकर दिए कई काम के सुझाव

बच्चे पर गुस्से में क्यों नहीं उठाना चाहिए हाथ 

साइकाइट्रिस्ट और फॉर्टिस नैशनल मेंटल हेल्थ प्रोग्राम, फॉर्टिस हेल्थकेयर के चेयरपर्सन डॉ. समीर पारीख कहते हैं कि, “यह समझने की जरूरत है कि शारीरिक दंड या कहें फिजिकल पनिशमेंट बच्चे के मानसिक स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होती है. यह बच्चे के लिए ट्रॉमेटिक एक्सीपिरियंस हो सकता है. इससे बच्चे को एंजाइटी होने लगती है, पढ़ाई पर असर पड़ता है, दोस्ती पर असर पड़ता है क्योंकि बच्चे विश्वास खो देते हैं और लंबे समय तक होने वाली परेशानियां बढ़ती हैं. इससे बच्चों में एक डर बना रहता है कि अगली बार कब उन्हें मार पड़ेगी या उनकी पिटाई होगी. उनके मन में यही रहता है कि कहीं उनसे कोई गलती ना हो जाए. बच्चे माता-पिता से मार के डर से उनसे चीजें छुपाने भी लगते हैं और खुलकर बात नहीं कर पाते हैं. ऐसे में पैरेंट्स के लिए समझना जरूरी है कि उन्हें बच्चों के साथ ओपन रिलेशनशिप रखना है जिससे बच्चे अपने मन की बात माता-पिता से बेझिझक कह पाएं.”

रिसर्च के अनुसार रोज की एक आदत बढ़ा देती है दिमागी शक्ति, ब्रेन पावर बूस्ट करने के लिए आप भी कर सकते हैं यह काम

डॉ. पारीख आगे कहते हैं कि, “पैरेंट्स के लिए अपने गुस्से को काबू में रखना बेहद जरूरी है. माता-पिता की कोशिश होनी चाहिए कि वे बच्चों की गलती पर उन्हें समझाएं, उनसे बात करें, उन्हें मार्गदर्शन दें, गलती सुधारने का मौका दें और जब वे कुछ अच्छा काम करें तो उनकी सराहना करें. तारीफ और समझाने से आप बच्चे के व्यवहार को शेप कर सकते हैं बजाय उसपर हाथ उठाने के.”

जब पैरेंट्स बच्चे को मारते हैं तो इससे बच्चे पर क्या असर पड़ता है, इस सवाल के जवाब में फॉर्टिस स्कूल मेंटल हेल्थ प्रोग्राम की हेड और क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट मिमांसा सिंह तंवर कहती हैं, “बच्चे को मारने से बच्चा यह नहीं सीखता कि हमें क्या चीज बदलने की जरूरत है. बच्चे को मारना एक मोंमेटरी काम है जिससे आपको लगता है कि बच्चा इस सजा और डर से बात को बेहतर तरह से समझेगा. लेकिन, रिसर्च में हमेशा से यही सामने आया है कि मारने से बच्चे का गुस्सा बढ़ता है या फिर बच्चे के अंदर आत्मविश्वास इतना कम हो जाता है कि बच्चा अपनेआप को एक्सप्रेस नहीं कर पाता. अलग-अलग क्षेत्रों में बच्चे पर असर पड़ता है, बच्चा अपने बारे में नकारात्मक (Negative) रूप से सोचने लगता है या फिर बच्चे को फर्क पड़ना बंद हो जाता है क्योंकि उसे यह लगने लगता है कि वह कोई भी गलत काम करेगा तो उसे मार तो पड़ेगी ही. इससे समय बीतने के साथ-साथ आपके और बच्चे के रिश्ते में कॉम्प्लेक्सिटी आने लगती है. बच्चे को पहले की तरह अटैचमेंट नहीं रहती है आपके साथ और वह आपसे दूर होने लगता है जिसकी एक वजह यह भी है कि बच्चे को लगने लगता है कि माता-पिता उसे नकारात्मक दृष्टि से देखने लगे हैं.”

मिमांसा आगे कहती हैं, “बच्चे गलतियां करते हैं और इन गलतियों से सीखते हुए आगे बढ़ते हैं. माता-पिता होने के नाते हमारी अप्रोच नेगेटिव और ऑथोरिटी वाली होने की जगह या कभी भी बच्चे पर हाथ उठाने या उसे कुछ भी बोल देने के बजाय बच्चे को सकारात्मक तरीके से समझाने और बदलाव के बारे में बताने की होनी चाहिए. इससे बच्चे को भी यही लगता है कि माता-पिता उसे समझने और सुधार के लिए उसकी मदद कर रहे हैं तो बच्चे का कोंफिडेंस बढ़ता है और वह चीजें बेहतर तरह से समझता है. जब आपको गुस्सा आए तो बच्चे के ऊपर गुस्सा निकालने के बजाय इस स्थिति से हटने की कोशिश करें. ज्यादा डांटने या मारने-पीटने के बजाय उसे समझाने की कोशिश करें. 

Nutritionist के बताए 10 आसान Tips से कभी नहीं बढ़ेगा घटाया हुआ वजन



Source link

x