Actor News: एक ताने ने बदल दी एक्टर रवि चंदन की पूरी जिंदगी, आज मॉडलिंग से लेकर एक्टिंग में कमा रहा देश दुनिया में नाम,


Agency:News18 Rajasthan

Last Updated:

Actor News: अपने एक्टिंग से लोहा मनवा चुके आर्टिस्ट रवि चंदन ने बताया कि 2010 में स्कूल में बच्चे और कुछ लोग ताना मारते थे. वह कई राजस्थानी गाने और कुछ वेब सीरीज में भी नजर आ चुके हैं. उनको लोगों ने लुक को लेकर…और पढ़ें

X

रवि

रवि ने मॉडलिंग और एक्टिंग में देश और विदेश में पूरी दुनिया में नाम कमा

हाइलाइट्स

  • रवि चंदन ने तानों से प्रेरणा लेकर कमाया मॉडलिंग और एक्टिंग में नाम
  • पिता प्रेमचंद और माता भंवरी देवी ने दिया संघर्ष में साथ
  • रवि ने कई राजस्थानी गाने, वेब सीरीज और फिल्मों में किया काम

बीकानेर. आमतौर पर लोग ताना मारने पर हार मान लेते हैं या निराश हो जाते हैं, लेकिन बीकानेर के युवा आर्टिस्ट रवि चंदन ने इस ताने से हार नहीं मानकर इससे मजबूत प्रेरणा ली. फिर रवि ने मॉडलिंग और एक्टिंग में देश और विदेश में पूरी दुनिया में नाम कमाकर बीकानेर का नाम रोशन किया है. हाल ही में बन्नी थारो चांद सारी सो मुखड़ों का दूसरा पार्ट पूरी तरह बन चुका है और इसमें रवि चंदन लीड रोल में नजर आएंगे.

लुक को लेकर किया गया बहुत ज्यादा जज
आर्टिस्ट रवि चंदन ने बताया कि 2010 में स्कूल में बच्चे और कुछ लोग ताना मारते थे. मुझे लोगों ने लुक को लेकर बहुत ज्यादा जज किया गया था. मुझे लोग बोलते थे कि कपड़े कैसे पहने है और स्टाइल क्या है. वे बताते है कि मेरे संघर्ष में सबसे ज्यादा मेरे पिता प्रेमचंद चंदन और माता भंवरी देवी ने बहुत साथ दिया है. पिता जी ने अपने काम के साथ मुझे बहुत सपोर्ट किया.

मॉडलिंग को बनाया अपना कैरियर
रवि चंदन ने बताया कि उन्होंने एक्टिंग किसी से भी नहीं सीखी है और अपने आप लोगों को देखकर सीखता गया. आस-पास में किसी माहौल को देखकर सीखते थे. फिर लोगों से छोटी छोटी बारीकियां सीखी. स्कूल के समय फंक्शन होते थे तो वहां एक्टिंग देखकर कुछ करने का मन हुआ और फिर एक्टिंग करता गया. फिर स्कूल में कैमरा भी कई बार मेरे को कवर करता था. बचपन से शरीर में लंबे और फिट होने के कारण सभी लोग मुझे ही देखते थे. फिर मन में मॉडलिंग करने की इच्छा जागृत हुई. ग्रेजुएशन करने के बाद इन्होंने मॉडलिंग को अब कैरियर के रूप में अपनी पहचान बनाने लगे है.

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ और ‘बालिका वधू’ में कर चुके हैं रोल
वे बताते हैं कि अभी तक मैंने कई राजस्थानी गाने और कई वेब सीरीज तथा दो फिल्में बादशाहों, फिरंगी में छोटा रोल भी किया है. इसके अलावा सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ और ‘बालिका वधू’ में एक छोटा सा रोल किया है. इसके साथ फ्लिपकार्ट का ब्रांड एम्बेसडर रह चुका हूं. वे बताते हैं कि वे जल्द ही बड़े पर्दे पर आएंगे. इससे हमने राजस्थान को बहुत प्रमोट किया है. जिससे राजस्थान की संस्कृति को पूरा देश और दुनिया जान सकें.

दुनिया में नाम कमा रहे राजस्थानी कलाकार
उन्होंने बताया कि राजस्थान से बहुत बड़े कलाकार है जो यहां से निकलकर पूरी दुनिया में नाम कमा रहे हैं. देश और दुनिया में जितने भी लोकप्रिय गाने हैं वो राजस्थान से ही निकले हैं. बीकानेर की संस्कृति और यहां के कलाकार बहुत टैलेंटेड है. राजस्थानी संस्कृति को जितना बढ़ावा देंगे और राजस्थानियों के लिए बहुत अच्छा है. जितने भी आर्टिस्ट हैं वे सभी मिलकर राजस्थानी संस्कृति को ज्यादा से ज्यादा बढ़ावा दे सकें.

homeetv-shows

एक ताने ने बदल दी पूरी जिंदगी, मॉडलिंग और एक्टिंग से हुआ देश-विदेश में फेमस



Source link

x