Actress Sonam Khan Says If Divya Bharti Was Alive Today A Lot Of People Would Be Out Of Work – दिव्या भारती जिंदा होतीं तो आज कई एक्ट्रेसेज के पास नहीं होता काम


'दिव्या भारती जिंदा होतीं तो आज कई एक्ट्रेसेज के पास नहीं होता काम' - किसने कही ये बात?

दिव्या भारती

नई दिल्ली:

‘त्रिदेव’ एक्ट्रेस सोनम खान ‘ओए-ओए’ और ‘तिरछी टोपी वाले’ गाने से देशभर में छा गई थीं. उन्होंने लंबी फिल्मी पारी तो नहीं खेली लेकिन फिल्म इंडस्ट्री में खास दोस्त जरूर बना ली थी. इस दोस्त का नाम था दिव्या भारती…वो एक्ट्रेस जिसने बहुत छोटी उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया था. सोनम आरजे सिद्धार्थ कन्नन के शो पर आईं तो दिव्या के साथ अपनी दोस्ती और उनके टैलेंट को लेकर खूब बातें की. उन्होंने कहा कि दिव्या एक लीजेंड थीं और उनमें एक दूसरे को लेकर कोई कॉम्पिटीशन नहीं था.

यह भी पढ़ें

सोनम ने कहा, हमारी दोस्ती अच्छी हो गई क्योंकि हम एक ही उम्र के थे. हम एक दूसरे के साथ हंसते थे. हमारे बीच कोई कॉम्पिटीशन नहीं था. वो जानती थीं कि मैं एक्टिंग छोड़ने वाली हूं. वो बहुत प्यारी थीं. अगर वो जिंदा होतीं तो कई एक्ट्रेसेज के पास आज काम नहीं होता.

सोनम ने कहा, आपको जिंदगी में बहुत ही कम ऐसे खुश मिजाज लोग देखने को मिलते हैं. पूरी दुनिया जानती है कि कैमरे के सामने वो किसी जादू से कम नहीं थीं. वो देखने में खूबसूरत थीं और अपने समय से आगे की सोच रखती थीं. दिव्या बहुत बोल्ड थीं कोई भी मामला हो वो लोगों को उनके मुंह पर जवाब देने से डरती नहीं थीं.

19 की उम्र में छोड़ी दुनिया

बता दें कि दिव्या भारती की मौत 5 अप्रैल 1993 को हुई थी. उस वक्त वह 19 साल की थीं. पुलिस ने बताया कि वह शराब या ड्रग की वजह से नशे में थीं और इसी के चलते पांचवे फ्लोर पर अपने घर की बालकनी से नीचे गिर गईं. सोनम ने कहा कि दिव्या एक लीजेंड हैं और आज भी वह उनके फैन पेज देखती हैं. लोग दिव्या के बारे में पूछने के लिए उन्हें मैसेज भी करते हैं.



Source link

x