Adani Bribery Case: अडानी पर आरोप के बाद टूटे PSU बैंकों के शेयर, ग्रुप के शेयर भी हुए धड़ाम
PSU Bank Stocks: अडानी ग्रुप पर रिश्वतखोरी के आरोपों का असर पब्लिक सेक्टर के बैंकों (PSU) के शेयरों पर भी दिखाई दिया. 21 नवंबर को निफ्टी PSU बैंक इंडेक्स ने 5 महीने की सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की, जिसमें यह लगभग 5 फीसदी तक लुढ़क गया. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI), बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) और पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट देखी गई. इस विवाद ने निवेशकों की धारणा को कमजोर किया, जिससे पब्लिक सेक्टर के बैंकिंग शेयरों में भारी बिकवाली देखने को मिली.
अडानी ग्रुप पर रिश्वतखोरी के आरोपों के बाद पब्लिक सेक्टर के बैंकों के शेयरों पर और दबाव पड़ा. एसबीआई के शेयर 5 फीसदी गिरकर 761.55 रुपये पर आ गए, बैंक ऑफ बड़ौदा के शेयर 7 फीसदी गिरकर 219.85 रुपये पर आ गए और पंजाब नेशनल बैंक के शेयर 6 फीसदी गिरकर 94.81 रुपये पर आ गए.
केनरा बैंक और बैंक ऑफ इंडिया के शेयरों में भी गिरावट
केनरा बैंक और बैंक ऑफ इंडिया के शेयरों में भी बड़ी गिरावट देखी गई, जो क्रमशः 5 फीसदी और 4 फीसदी गिरे. सरकारी वित्तीय संस्थाएं जैसे आरईसी और पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन को भी भारी नुकसान हुआ, जिनके शेयर क्रमशः 9 फीसदी और 8 फीसदी गिरे.
अडानी ग्रुप पर आरोप
अमेरिकी प्रॉजिक्यूटर्स ने आरोप लगाया है कि अडानी ग्रुप ने भारत में सोलर एनर्जी कॉन्ट्रैक्ट्स पाने के लिए करीब 2,100 करोड़ रुपये की रिश्वत दी है. न्यूयॉर्क के ब्रुकलिन में दाखिल आरोप-पत्र में गौतम अदाणी, सागर आर अडानी और विनीता एस जैन के नाम लिए गए हैं.
अडानी ग्रुप की सफाई
आरोपों पर अडानी ग्रुप की ओर से बयान सामने आया है. ग्रुप के प्रवक्ता ने कहा कि अडानी ग्रीन के डायरेक्टर्स के खिलाफ यूएस डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस और यूएस सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन की ओर से लगाए गए आरोप बेबुनियाद हैं और उनका खंडन किया जाता है.
अडानी ग्रुप के शेयरों को तगड़ा नुकसान, 22 फीसदी तक फिसला
21 नवंबर को अडानी ग्रुप की कंपनियों में से सबसे ज्यादा 22.6 फीसदी की गिरावट के साथ अडानी एंटरप्राइजेज का शेयर बंद हुआ है. बीएसई के डेटा के मुताबिक, अडानी पोर्ट्स 13 फीसदी, अडानी पावर 9 फीसदी, अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस 20 फीसदी गिरावट के साथ लोअर सर्किट में, अडानी ग्रीन एनर्जी 19 फीसदी, अडानी टोटल गैस 10 फीसदी, अडानी विल्मर 10 फीसदी गिरावट के साथ लोअर सर्किट में, अंबुजा सीमेंट्स 12 फीसदी, एसीसी लिमिटेड 7 फीसदी टूटा. एनडीटीवी का शेयर फ्लैट स्तर पर बंद हुआ.
Tags: Adani Group, Gautam Adani, Share market, Stock market
FIRST PUBLISHED : November 21, 2024, 16:35 IST