Adani Energy Solutions Acquires 100 Percent Stake In Essars Mahan-Sipat Transmission Assets For Rs 1900 Crore – अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस ने एस्सार की महान-सीपत ट्रांसमिशन प्रोजेक्ट का किया अधिग्रहण
नई दिल्ली:
अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड (AESL) ने एस्सार ट्रांस्को लिमिटेड में 100% हिस्सेदारी का अधिग्रहण कर लिया है. अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड (AESL) ने अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी अदाणी ट्रांसमिशन स्टेप-टू लिमिटेड (ATSTL) के माध्यम से सभी जरूरी नियामक और अन्य स्वीकृतियां प्राप्त करने के बाद यह सौदा पूरा किया है. इसके लिए 1900 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है.
यह भी पढ़ें
बता दें कि AESL भारत की सबसे बड़ी प्राइवेट ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी है. यह शेयर अधिग्रहण जून 2022 में हस्ताक्षरित निश्चित समझौतों के अनुसार है.
यह प्रोजेक्ट सेंट्रल इलेक्ट्रीसिटी रेगुलेटरी कमीशन (CERC) रिटर्न फ्रेमवर्क के तहत संचालित होती है और इसे 22 सितंबर 2018 को चालू किया गया था.
मध्य भारत में AESL की पहुंच होगी मजबूत
इस डील को लेकर जारी बयान में अदाणी ट्रांसमिशन स्टेप-टू लिमिटेड ने कहा कि महान-सीपत ट्रांसमिशन नेटवर्क के अधिग्रहण से AESL को काफी फायदा होगा, क्योंकि इससे मध्य भारत में AESL की पहुंच मजबूत होगी. जहां इस क्षेत्र में 3,373 सर्किट किमी वाले 4 परिचालन संपत्ति हैं. इसके साथ ही सस्ती दर पर लोन मिलने का भी रास्ता खुल गया है.
कुल मिलाकर, ये डील मजबूत ऊर्जा मांग के साथ-साथ AESL को भारत में बिजली पहुंचाने के काम में और आगे बढ़ने में मदद करेगी.
(Disclaimer: New Delhi Television is a subsidiary of AMG Media Networks Limited, an Adani Group Company.)