Adani Green Energy Eyes To Produce 45 Gigawatt New Energy By 2030
[ad_1]

अदाणी ग्रीन एनर्जी लि.
नई दिल्ली:
अदाणी समूह की नवीकरणीय ऊर्जा कंपनी अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड वर्ष 2030 तक 45 गीगावाट की नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता का लक्ष्य लेकर चल रही है. कंपनी ने बताया कि अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एजीईएल) के पास 8,316 मेगावाट (8.3 गीगावॉट) की नवीकरणीय ऊर्जा परिचालन क्षमता है और अन्य 12,118 मेगावाट की क्षमता या तो निर्माण के करीब है या क्रियान्वयन के स्तर पर है.
यह भी पढ़ें
कंपनी का कहना है कि स्थापित नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 20,434 मेगावाट (परिचालन व निष्पादन परियोजनाओं के तहत) के मौजूदा स्तर से बढ़ाकर वर्ष 2030 तक 45,000 मेगावाट यानी 45 गीगावॉट तक ले जाने का लक्ष्य है.
अगले सात सालों का लक्ष्य
कंपनी ने बताया कि एजीईएल अगले सात वर्षों तक हर साल सौर व पवन ऊर्जा से बिजली पैदा करने के लिए करीब तीन गीगावॉट क्षमता का निर्माण करना चाहती है.
एजीईएल में फ्रांसीसी ऊर्जा कंपनी टोटल एनर्जीज की 19.7 प्रतिशत हिस्सेदारी है.
अदाणी ग्रीन का मुनाफा
बता दें कि अदाणी समूह की कंपनी अदाणी ग्रीन एनर्जी ने हाल ही में चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ करीब 51 प्रतिशत बढ़कर 323 करोड़ रुपये होने की बात घोषित की है.
उल्लेखनीय है कि एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार, अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड का पहली तिमाही का शुद्ध लाभ पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के 214 करोड़ रुपये की तुलना में बढ़कर 323 करोड़ रुपये हो गया है.
(Disclaimer: New Delhi Television is a subsidiary of AMG Media Networks Limited, an Adani Group Company.)
Featured Video Of The Day
ट्रंप के खिलाफ गिरफ़्तारी का वारंट जारी, 25 अगस्त तक सरेंडर करने का आदेश
[ad_2]
Source link