Adani Group Company Adani Enterprises Arm Adani Digital Labs To Acquire Online Train Ticketing Startup Trainman
नई दिल्ली:
अदाणी ग्रुप (Adani Group) अब रेलवे सेक्टर में बड़ा दांव लगाने जा रही है. इसके तहत अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (Adani Enterprises Limited) की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी अदाणी डिजिटल लैब्स (Adani Digital Labs) एक ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुकिंग स्टार्टअप (Online Train Ticket Booking) ट्रेनमैन (Trainman) को खरीदेगी. एक स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी ने इस बात की जानकारी दी है.
Table of Contents
कंपनी को खरीदने के लिए शेयर खरीद समझौते पर हस्ताक्षर
यह भी पढ़ें
एक्सचेंज फाइलिंग में अदाणी डिजिटल लैब्स ने बताया कि उसने ट्रेनमैन (Trainman) के अधिग्रहण के लिए उसकी मालिकाना हक रखने वाली कंपनी स्टार्क एंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड (Stark Enterprises Private Limited) के साथ एक शेयर खरीद समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं.
अदाणी डिजिटल लैब्स ट्रेन बुकिंग स्टार्टअप ट्रेनमैन का 100% अधिग्रहण करेगी
इस समझौते के तहत अदाणी डिजिटल लैब्स प्राइवेट लिमिटेड ऑनलाइन ट्रेन बुकिंग स्टार्टअप ट्रेनमैन का 100% अधिग्रहण करेगी. अदाणी डिजिटल लैब ने ट्रेनमैन के फाउंडर और मौजूद शेयरहोल्डर के साथ इस समझौते पर हस्ताक्षर किया. हालांकि, कंपनी ने इस समझौते के की फाइनेंशियल शर्तों की जानकारी को सार्वजनिक नहीं किया गया है.
इस अधिग्रहण के बाद ट्रेनमैन अदाणी ग्रुप की सब्सिडियरी कंपनी ‘अदाणी डिजिटल लैब’ का हिस्सा होगी.
Trainman ट्रेन टिकट बुकिंग के अलावा देती है ये सुविधा
आपको बता दें कि ट्रेनमैन एक IRCTC ऑथराइज्ड ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुकिंग प्लेटफॉर्म है, जिसे गुरुग्राम स्थित कंपनी स्टार्क एंटरप्राइज द्वारा ऑपरेट किया जाता है. इस प्लेटफॉर्म के जरिये ट्रेन टिकट बुकिंग के अलावा आप PNR स्टेटस, कोच की पोजिशन, ट्रेन का लाइव स्टेटस और सीट की उपलब्धता जैसी जानकारी हासिल कर सकते हैं.
(Disclaimer: New Delhi Television is a subsidiary of AMG Media Networks Limited, an Adani Group Company.)