Adani Group Green Energy Gallery Started In Science Museum London Gautam Adani Said I Am Excited – लंदन के साइंस म्यूजियम में अदाणी ग्रुप की ग्रीन एनर्जी गैलरी शुरू, गौतम अदाणी बोले- उत्साहित हूं


लंदन के साइंस म्यूजियम में अदाणी ग्रुप की ग्रीन एनर्जी गैलरी शुरू, गौतम अदाणी बोले- 'उत्साहित हूं'

नई दिल्ली:

अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी ने शुक्रवार को लंदन के विज्ञान संग्रहालय में ‘द अदाणी ग्रीन एनर्जी गैलरी’ खोलने की घोषणा की. ये एनर्जी गैलरी “सस्टेनेबल फ्यूचर को लेकर साइंटिफिक विजन” प्रदर्शित करेगी.

यह भी पढ़ें

उद्योगपति गौतम अदाणी ने एक्स पर पोस्ट किया, “नई ‘ऊर्जा क्रांति’ से उत्साहित हूं : लंदन स्थित साइंस म्यूजियम के साथ साझेदारी में अदाणी ग्रीन एनर्जी गैलरी अब वास्तविकता बन चुकी है. ये गैलरी कम कार्बन वाली और नवीकरणीय तकनीकों के जरिए सस्टेनेबल फ्यूचर का साइंटिफिक विजन पेश करेगी.”

विज्ञान संग्रहालय की स्थापना 1857 में हुई थी और ये लंदन के प्रमुख पर्यटक आकर्षणों में से एक है.

समूह ने एक बयान में कहा, भारत के ग्रीन एनर्जी ट्रांजिशन में सबसे आगे अदाणी समूह ने अपनी पांच कंपनियों – अदाणी ग्रीन एनर्जी, अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस, अदाणी पोर्ट्स एंड एसईजेड, एसीसी और अंबुजा सीमेंट्स के लिए 2050 या उससे पहले तक नेट-ज़ीरो का लक्ष्य रखा है. अदाणी समूह भारत का सबसे बड़ा एकीकृत बुनियादी ढांचा डेवलपर है.”

अरबपति गौतम अदाणी ने पहले भी कहा था कि वो अगले 10 सालों में भारत के ग्रीन एनर्जी ट्रांजिशन में अनुमानित 100 बिलियन डॉलर का निवेश करेंगे, जिसमें 2027 तक 10 गीगावॉट सौर विनिर्माण क्षमता तक बढ़ाने की योजना है.

कंपनी ने एक बयान में कहा था कि अदाणी पोर्टफोलियो व्यवसायों के पास डीकार्बोनाइजिंग, 2030 तक 100 मिलियन पेड़ लगाने का लक्ष्य और हाइड्रोजन ईंधन सेल वाले इलेक्ट्रिक ट्रक के विकास सहित इनोवेटिव पायलट प्रोजेक्ट्स शुरू करने की एक्टिव स्ट्रेटेजी है.

20.8 गीगावाट (जीडब्ल्यू) तक के लॉक्ड-इन ग्रोथ ट्रेजेक्टरी के साथ, अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एजीईएल) के पास वर्तमान में 9 गीगावॉट से अधिक का ऑपरेटिंग नवीकरणीय पोर्टफोलियो है, जो भारत में सबसे बड़ा है, ये 12 राज्यों में फैला हुआ है.





Source link

x