Adani Group Repays Loan Over 2 Billion Dollar Cash Balance Rises


Adani Portfolio Credit Update: अदाणी ग्रुप ने चुकाया $2.65 बिलियन का कर्ज, कैश बैलेंस भी बढ़ा

नई दिल्ली:

अदाणी ग्रुप (Adani Group) ने अपनी कर्ज चुकाने की प्रक्रिया पूरी कर ली है. इस डीलेवरेजिंग प्रोग्राम (Deleveraging Programme) के तहत अदाणी ग्रुप ने $2.65 बिलियन का कर्ज चुका दिया है जिसकी वजह से ग्रुप के फाइनेंशियल मेट्रिक्स में भी अच्छा सुधार हुआ है.

यह भी पढ़ें

ग्रुप की तरफ से जारी अदाणी पोर्टफोलिया क्रेडिट अपडेट में ये सारी जानकारियां दी गईं हैं. इस क्रेडिट अपडेट के मुताबिक अदाणी ग्रुप ने 12 मार्च से पहले $2.15 बिलियन के मार्जिन लिंक्ड शेयर बैक्ड लोन (Margin Linked Share Backed Financing) का भुगतान कर दिया है. ये भुगतान ग्रुप ने समय से पहले किया है, इसकी मैच्योरिटी 31 मार्च 2023 को होनी थी.

इसके साथ प्रोमोटर्स ने अंबुजा सीमेंट (Ambuja Cements) के अधिग्रहण के लिए लिया गया $700 मिलियन का लोन भी समय से पहले ही चुका दिया है. समय से पहले किए गए इस भुगतान के साथ $203 मिलियन के ब्याज का भी भुगतान किया गया है.

कर्ज घटाने का ये प्रोग्राम, अदाणी ग्रुप के मजबूत लिक्विडिटी मैनेजमेंट और उतार-चढ़ाव वाले बाजार में भी ग्रुप की पूंजी जुटाने की क्षमता को दर्शाता है. – अदाणी ग्रुप स्टेटमेंट

लिस्टेड कंपनियों का कैश बैलेंस बढ़ा

FY23 में लिस्टेड कंपनियों का कैश बैलेंस 41.5% बढ़कर $4.75 बिलियन (YoY) से ज्यादा यानी 40,351 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. अगर कंपनियों के कैश बैलेंस और ऑपरेशंस के फ्री फ्लो कैपिटल को जोड़कर देखें तो ये आंकड़ा 77,889 करोड़ रुपये हो जाएगा जो कि ग्रुप के FY24, FY25 और FY26 में होने वाले डेट मैच्योरिटी कवर से भी ज्यादा है. FY24, FY25 और FY26 के लिए डेट मैच्योरिटी कवर 11,796 करोड़, 32,373 करोड़ और 16,614 करोड़ रुपये है.

क्रेडिट रिपोर्ट की अहम बातें

अदाणी ग्रुप ने $2.15 बिलियन के मार्जिन लिंक्ड शेयर बैक्ड लोन का भुगतान समय से पहले किया

अंबुजा सीमेंट के अधिग्रहण के लिए लिया गया $700 मिलियन का लोन भी समय से पहले चुकाया

FY23 में नेट डेट-टू-EBITDA रेश्यो FY22 के 3.2x से घटकर 2.81x पर पहुंचा

FY23 में लिस्टेड कंपनियों का कैश बैलेंस सालाना आधार पर 41.5% बढ़कर $4.75 बिलियन (40,351 करोड़ रुपये)

(Disclaimer: New Delhi Television is a subsidiary of AMG Media Networks Limited, an Adani Group Company.)



Source link

x