Adani Group Shares Traded Positive On First Day Of Septemper 2023


Adani Group Share Price: तेजी के साथ बंद शेयर बाजार, अदाणी समूह के ज्यादातर शेयर भी बढ़त के साथ बंद

अदाणी समूह के शेयर तेजी के साथ बंद.

मुंबई:

अदाणी समूह (Adani Group ) की कंपनियों के ज्यादातर शेयर सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन तेजी के साथ बंद हुए. सुबह शेयर बाजार (Share Market) मामूली बढ़त के साथ खुले थे. लेकिन बाद में बाजार ने रफ्तार पकड़ी. बाजार की रफ्तार के साथ आज अदाणी समूह (Adani Group Share Price) की कंपनियों के ज्यादातर शेयरों में भी मांग देखने को मिली. इस मांग के चलते समूह की कंपनियों के शेयर तेजी में रहे और तेजी के साथ ही बंद हुए.

यह भी पढ़ें

देश के शेयर बाजार में आज तेजी रही और सुबह जहां बाजार में थोड़ी बढ़त देखने को मिली वहीं बाजार में तेजी के साथ बंद हुए. सेंसेक्स (Sensex) 555 अंक तेजी के साथ 65387 पर बंद हुआ जबकि निफ्टी (NIFTY) 181 ऊपर 19435 पर बंद हुआ. शाम को शेयर बाजार में तेजी के साथ बंद हुआ. इस समय अदाणी समूह के ज्यादातर शेयर भी तेजी के साथ बंद हुए.

बाजार बंद होने पर अदाणी समूह के शेयरों की स्थिति

बाजार बंद होने के समय एनएसई में अदाणी समूह की कंपनी अदाणी पावर में सबसे ज्यादा तेजी रही. यह शेयर 2.79 प्रतिशत बढ़कर 330.25 पर बंद हुआ. शेयरों में 8.95 अंकों की बढ़त रही. अदाणी ग्रीन के शेयरों में भी 2.20 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली. अदाणी ग्रीन का शेयर 949.10 पर बंद हुआ और यहां पर 20.45 अंक की तेजी रही. अदाणी एंटरप्राइजेस के शेयर 1.27 प्रतिशत के साथ 2450 पर बंद हुए. यहां पर 30.80 अंकों की तेजी देखने को मिली. अदाणी पोर्ट्स के य़ेर 7.30 अंकों की तेजी के साथ 799 पर बंद हुए. अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस के शेयरो में भी बढ़त रही और यह शेयर  12.95 अंकों की तेजी के साथ 824.90  पर बंद हुआ. अंबुजा सीमेंट के शेयर भी 1.28 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुए. ये शेयर 5.50 अंक की बढ़त के साथ 433.90 पर बंद हुआ. वहीं, समूह की मीडिया कंपनी एनडीटीवी के शेयर 1.50 अंक की तेजी के साथ 215.80 पर बंद हुआ. समूह की सीमेंट कंपनी एसीसी के शेयरों में भी तेजी रही और यह शेयर 5.50 अंक की तेजी के साथ 2011 पर बंद हुआ. ग्रुप की कंपनी अदाणी विल्मर और एटीजीएल के शेयर ही गिरकर बंद हुए. विल्मर के शेयर 7 अंक और एटीजीएल के शेयर करीब 2 अंक गिरे.

jh63uoe8

उल्लेखनीय है कि शुक्रवार दोपहर 1 बजे अदाणी ग्रुप के ज्यादातर शेयरों में तेजी देखने को मिली. अदाणी एंटरप्राइजेज और अदाणी पोर्ट्स में करीब 1% की तेजी रही. वहीं ग्रुप की अन्य कंपनियों अंबुजा सीमेंट, NDTV, अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस, अदाणी ग्रीन एनर्जी, अदाणी टोटल गैस और अदाणी पावर में भी अच्छी बढ़त देखने को मिली.

दोपहर 12.30 बजे के बाद अदाणी समूह के शेयरों में तेजी और बढ़ी और ज्यादातर कंपनियां हरे निशान में कारोबार करने लगीं. इस समय शेयरों की स्थिति कुछ इस प्रकार रही.

  •   अदाणी एंटरप्राइजेस में 1.04 प्रतिशत की तेजी हुई, 23.20 अंकी की तेजी और यह 2444.5 पर कारोबार कर रहा था.
  •   अदाणी ग्रीन में 1.22 प्रतिशत की तेजी और यह 10.80 अंक की तेजी के सात 939.55 पर कारोबार कर रहा था.
  •     अदाणी पोर्ट्स में 2.40 अंक की तेजी रही और यह 749.45 पर कारोबार कर रहा था.
  •     अदाणी पावर के 2.10 अंक की तेजी के साथ 323.50 पर कारोबार कर रहा था.
  •     अदाणी ट्रांसमिशन के शेयर 1.29 प्रतिशत की तेजी के साथ 822.40 पर कारोबार कर रहा था.
  •     अंबुजा सीमेंट के शेयर 3.20 अंक की तेजी के साथ  432 पर कारोबार कर रहा था.
  •     एनडीटीवी के शेयर हरे निशान में 215 पर कारोबार कर रहा था.
  •     अदाणी समूह की कंपनी अदाणी विल्मर, एसीसी और एटीजीएल के शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे.

आज सुबह शेयर बाजार का मूड कुछ सपाट ही था, लेकिन सुबह 11.30 बजे बाजार में तेजी देखने को मिल रही है. सेंसेक्स में 229 अंकों की बढ़त बनी हुई है और यह 65060 पर कारोबार कर रहा था जबकि निफ्टी 84 अंक की तेजी के साथ 19338 पर कारोबार कर रहा था.

इसी समय में अदाणी समूह के शेयरों में भी तेजी देखने को मिल रही थी. सुबह 11.30 के समय अदाणी समूह की प्रमुख कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेस में 0.41 प्रतिशत की तेजी रही और यह 9.75 की बढ़त के साथ 2429 पर कारोबार कर रहा था. अदाणी पोर्ट्स के शेयरों में भी तेजी बढ़त देखने को मिली. यह शेयर 792.50 पर कारोबार कर रहा था. अदाणी ट्रांसमिशन के शेयर में 0.22 प्रतिशत की तेजी रही और यह 2.50 अंक ऊपर 814.40 पर कारोबार  कर रहा था. अंबुजा सीमेंट में भी तेजी देखने को मिल रही है यह  शेयर भी 0.80 की तेजी के साथ 420.25 पर कारोबार कर रहा था. अदाणी समूह की मीडिया कंपनी एनडीटीवी के शेयरों में भी तेजी देखने को मिल रही है. यह शेयर भी 0.19 प्रतिशत की तेजी के साथ 214.70 पर कारोबार कर रहा था.

(Disclaimer: New Delhi Television is a subsidiary of AMG Media Networks Limited, an Adani Group Company.)



Source link

x