Adani Group Stocks Trading In Green Today 5 June 2023 Adani Transmission, Adani Total , Adani Green, Adani Port And Other Shares Gains
नई दिल्ली:
Adani Group Stocks: अदाणी ग्रुप के निवेशकों के लिए अच्छी खबर है. आज यानी 5 जून के कारोबार में अदाणी ग्रुप के लिस्टेड लगभग सभी कंपनियों के शेयर हरे निशान पर खुले. जिसके बाद अदाणी ग्रुप के शेयरों में आज तेजी देखी जा रही है. पिछले कारोबारी सत्र में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) ने अदाणी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) को शार्ट टर्म एडिश्नल सर्विलांस मेजर्स (ASM) फ्रेमवर्क से बाहर करने का फैसला किया. जिसके बाद आज फिर अदाणी एंटरप्राइजेज के शेयर बढ़त के साथ 2,463.20 के लेवल पर खुले.
यह भी पढ़ें
सुबह 9 बजकर 37 मिनट पर अदाणी एंटरप्राइजेज 0.82% यानी 19.95 अंकों की बढ़त के साथ 2,465.00 पर कारोबार करता नजर आया. इसके साथ ही अदाणी एंटरप्राइजेज का मार्केट कैप 2.80 लाख करोड़ रुपये हो गया है.
अगर अन्य शेयरों की बात करें तो 9 बजकर 37 मिनट पर अदाणी ट्रांसमिशन 24.35 अंक यानी 3.06 फीसदी की शानदार तेजी के साथ 819.00 रुपये पर कारोबार कर रहा है.
अदाणी टोटल गैस के शेयर 2.02 फीसदी की तेजी के साथ 688.00 पर, अदाणी पावर करीब 0.65 फीसदी की तेजी के साथ 257.30 पर, अदाणी ग्रीन एनर्जी 0.71 फीसदी की तेजी के साथ 990.50 पर, और अदाणी पोर्ट्स 0.075 फीसदी की तेजी के साथ 737.15 पर कारोबार करता दिखा है.
वहीं, अदाणी विल्मर 0.046% की बढ़त के साथ 437.75 रुपये पर और एनडीटीवी 0.95% की बढ़त के साथ 244.30 पर कारोबार कर रहा है.
(Disclaimer: New Delhi Television is a subsidiary of AMG Media Networks Limited, an Adani Group Company.)