Adani Total Gas Launches Green Hydrogen Production And Blending Pilot Project At Ahmedabad Gujarat
खास बातें
- अगले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में प्रोजेक्ट शुरू होने की उम्मीद
- अहमदाबाद में शुरू होगा ATGL का पायलट प्रोजेक्ट
- नेचुरल गैस में ग्रीन हाइड्रोजन का हिस्सा 8% बढ़ाने का लक्ष्य
नई दिल्ली:
एनर्जी और सिटी गैस डिस्ट्रिब्यूशन कंपनी अदाणी टोटल गैस (ATGL) ने ‘ग्रीन हाइड्रोजन प्रोडक्शन और ब्लेंडिंग’ का पायलट प्रोजेक्ट शुरू करने का ऐलान किया है. कंपनी ने ये ऐलान ऐसे समय में किया जब 30 नवंबर से 12 दिसंबर तक संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन (UN Climate Change Conference) यानी COP 28 के लिए UAE में ग्लोबल लीडर्स एकजुट हो रहे हैं. ATGL इस प्रोजेक्ट की शुरुआत गुजरात के अहमदाबाद में करेगी. नई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके नेचुरल गैस के साथ ग्रीन हाइड्रोजन (GH2) मिक्स किया जाएगा. फिर इसे 4 हजार से ज्यादा डोमेस्टिक और कमर्शियल कस्टमर को मुहैया कराया जाएगा.
यह भी पढ़ें
इस पायलट प्रोजेक्ट के अगले वित्त वर्ष की पहली तिमाही (Q1 FY24-25) में शुरू होने की उम्मीद है. जैसे-जैसे रेगुलेटरी मंजूरियां मिलती जाएंगी, नेचुरल गैस में ग्रीन हाइड्रोजन का हिस्सा धीरे-धीरे 8% या उससे ज्यादा तक बढ़ाया जाएगा.
इस पायलट प्रोजेक्ट के साथ AGTL भारत में सिटी गैस डिस्ट्रिब्यूशन में हाइड्रोजन ब्लेंड के बारे में अपनी प्रत्यक्ष सीख शेयर करने और इकोसिस्टम विकसित करने के लिए रेगुलेटरी अथॉरिटी समेत तमाम स्टेकहोल्डर के साथ पार्टनरशिप करना चाहता है. इससे ऑपरेशनल पहलुओं और मौजूदा इंफ्रास्ट्रक्टर पर ब्लेंडेड फ्यूल की अनुकूलता पर हासिल करने और इसे शेयर करने में मदद मिलेगी.
बता दें कि AGTL के पास 38 भौगोलिक क्षेत्रों (जीए) में वाहनों के लिए सीएनजी, घरों में पाइप के जरिये रसोई गैस और उद्योगों के लिए पाइपलाइन गैस की खुदरा बिक्री का लाइसेंस है. कंपनी का गुजरात में अहमदाबाद और वडोदरा, हरियाणा में फरीदाबाद और उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर के खुर्जा में सिटी गैस डिस्ट्रिब्यूशन नेटवर्क है.
इसके अलावा, इलाहाबाद, चंडीगढ़, एर्नाकुलम, पानीपत, दमन, धारवाड़ और उधमसिंह सिटी गैस डिस्ट्रिब्यूशन का विकास अदाणी टोटल गैस लिमिटेड और इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड के एक ग्रुप को सौंपा गया है.
ये भी पढ़ें:-
हिंडनबर्ग, OCCRP रिपोर्ट पर SC के कड़े सवालों पर राजनीतिक विश्लेषक, वकीलों-पत्रकारों की क्या है राय?
“उत्तराखंड के सिलक्यारा टनल के निर्माण में हमारी कोई हिस्सेदारी नहीं”: अदाणी ग्रुप
(Disclaimer: New Delhi Television is a subsidiary of AMG Media Networks Limited, an Adani Group Company.)