Adipurush Box Office Collection Day 2 Mythological Film Decreased On 2nd Day Compared To Opening But Earned More Than 50 Crores


Adipurush Box Office Collection Day 2: ओपनिंग के मुकाबले कम हुई दूसरे दिन आदिपुरुष की रफ्तार लेकिन कर ली 50 करोड़ से ज्यादा की कमाई

Adipurush Box Office Collection Day 2: दूसरे दिन आदिपुरुष ने की इतनी कमाई

नई दिल्ली:

Adipurush Box Office Collection Day 2: 16 जून को रिलीज हुई प्रभास की एपिक मायथोलॉजिकल एक्शन फिल्म आदिपुरुष रिलीज हुई है, जिसमें प्रभास, कृति सेनन और सैफ अली खान लीड रोल में देखने को मिल रहे हैं. जबकि पहले दिन की कमाई जहां जबरदस्त देखने को मिली है तो वहीं ऑडियंस का  मिला जुला रिव्यू देखने को मिला है. वहीं फिल्म के कुछ सीन्स भी सोशल मीडिया पर वायरल होते देखने को मिले हैं. इसी बीच फिल्म के तीसरे दिन की कमाई का आंकड़ा सामने आ गया है, जो कि फैंस को हैरान कर देने वाला है क्योंकि आदिपुरुष ने भारत में 50 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है. आइए आपको बताते हैं दो दिन का पूरा कलेक्शन…

यह भी पढ़ें

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, आदिपुरुष ने दूसरे दिन 65 करोड़ की कमाई की है, जिसके बाद फिल्म की कुल कमाई 151.75 करोड़ हो जाती है. गौरतलब है कि फिल्म का कुल बजट 500 करोड़ का है. 

आदिपुरुष का मूवी रिव्यू

पहले दिन की कमाई की बात करें तो आदिपुरुष ने सभी भाषाओं में ₹86.75 करोड़ की कमाई की है, जिसमें हिंदी ने 37.25 करोड़, तेलुगू ने 48 करोड़, मलयालम ने 0.4 करोड़, तमिल ने 0.7 करोड़ और कन्नड़ ने 0.4 करोड़ की कमाई की है. जबकि ग्लोबल कमाई की बात करें तो फिल्म ने ₹140 करोड़ का कलेक्शन पहले दिन कर लिया है. वहीं देखना होगा कि आने वाले दिनों में क्या फिल्म कौनसा नया रिकॉर्ड बनाती है. 

बता दें, ओम राउत द्वारा निर्देशित फिल्म आदिपुरुष में राघव के रोल में  प्रभास, जानकी के रोल में कृति सेनन और सैफ अली खान रावण के रोल में नजर आ रहे हैं. जबकि देवदत्त नागे फिल्म में हनुमान की भूमिका निभाते दिख रहे हैं. 

बेटे करण के प्री-वेडिंग फेस्टिवल में दिखे सनी देओल, हाथ पर सजी मेहंदी की है चर्चा





Source link

x