Adipurush Box Office Collection Day 8 Even After Changing Dialogue Prabhas Starrer Film Speed Decreasing Fans Will Be Shocked To See 8th Day Collection


Adipurush Box Office Collection Day 8: डायलॉग बदलने के बाद भी 'आदिपुरुष' की घट रही रफ्तार, आठवें दिन की कमाई देख लगेगा फैंस को झटका

Adipurush Box Office Collection Day 8: आदिपुरुष ने की 8वें दिन इतनी कमाई

नई दिल्ली:

Adipurush Box Office Collection Day 8: बीते दिनों आदिपुरुष में हनुमान के कुछ डायलॉग्स पर फैंस की तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिली थी, जिसके चलते मेकर्स ने फिल्म में कई बदलाव किए थे. इसमें टिकट की रकम 22 और 23 जून को घटाने का एक तोहफा फैंस को दिया गया था. लेकिन कम प्राइस के बावजूद इन दोनों दिनों में ही सबसे ज्यादा कमाई में गिरावट देखने को मिली है, जो कि फैंस को झटका देने वाला है. वहीं आदिपुरुष के आठवें दिन की कमाई का आंकड़ा सामने आ गया है, जो हैरान कर देने वाला है. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…

यह भी पढ़ें

सचनिक के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, आदिपुरुष ने आठवें दिन केवल 3.25 करोड़ की कमाई की है. जबकि कुल कमाई 263.15 करोड़ हो गई है. हालांकि अगर इसी तरह आने वाले दिनों में आदिपुरुष की कमाई देखने को मिली तो भारत में फिल्म 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर पाएगी या नहीं ये तो देखने वाली बात है. लेकिन बजट के 500 करोड़ बॉक्स ऑफिस से कमाना दूर की बात हो जाएगी. 

आदिपुरुष का मूवी रिव्यू

पहले हफ्ते की कमाई की बात करें तो पहले दिन 86.75 करोड़, दूसरे दिन 65.25 करोड़, तीसरे दिन 69.1 करोड़, चौथे दिन 18 करोड़, पांचवे दिन 10.7 करोड़, छठे दिन 7.25 करोड़ और सातवें दिन 4.85 करोड़ की कमाई की है. इसके बाद भारत में फिल्म की कुल कमाई पहले हफ्ते में 259.9 करोड़ हो गई है. जबकि आदिपुरुष का वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस 400 करोड़ से ज्यादा का हो गया है. 

बता दें 16 जून को रिलीज हुई आदिपुरुष को रामयण से प्रेरित बताया गया है. इसके चलते रिलीज से पहले से ही फिल्म की चर्चा जोरों पर थीं. लेकिन फिल्म के रिलीज होते ही डायलॉग और सीन्स देख फैंस का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया है. जबकि मेकर्स ने 22 और 23 जून को टिकट सस्ती करने के अलावा डायलॉग्स में बदलाव भी किए थे. 

जब-जब फिल्मों पर भारी पड़ी ‘धार्मिक भावनाएं’



Source link

x