Adipurush Box Office Collection Day 8 Prabhas And Kriti Sanon Saif Ali Khan Film Friday Collection
Adipurush Box Office Collection Day 8:कई विवादों से घिरी और बैन की मांग के बीच प्रभास और कृति सेनन की ‘आदिपुरुष’ ने सिनेमाघरों में सक्सेसफल एक हफ्ता पूरा कर लिया है. निगेटिव रिव्यू के बावजूद ओम राउत के डायरेक्शन में बनी फिल्म ने दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर 400 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई भी कर ली है. हालांकि माइथोलॉजिकल ड्रामा की भारत में कमाई ओपनिंग वीकेंड के बाद से हर दिन घट रही है. चलिए यहां जानते हैं ‘आदिपुरुष’ ने दूसरे शुक्रवार यानी रिलीज के 8वें दिन कितना कारोबार किया है.
‘आदिपुरुष’ ने रिलीज के 8वें दिन कितनी कमाई की?
‘आदिपुरुष’ एक 3डी फिल्म है जो 16 जून को कई भाषाओं में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. हालांकि भारी बजट में बनी प्रभास-स्टारर फिल्म को इसके डायलॉग और खराब किरदारों के चित्रण की वजह से काफी विवाद झेलना पड़ रहा है और इसके चलते इसकी कमाई भी लगातार कम हो रही है. ऐसा लग रहा है कि जिस फिल्म को लेकर काफी बज था वो अब ठंडा पड़ चुका है और दर्शकों ने इसे सिरे से नकार दिया है. इन सबके बीच अब फिल्म की कमाई के 8वें दिन यानी शुक्रवार की कमाई के शुरुआती आंकड़े भी आ गए हैं जो बेहद झटका देने वाले हैं
सैकनिल्क की अर्ली ट्रेड रिपोर्ट के मुताबिक ‘आदिपुरुष’ ने अपनी रिलीज के 8वें दिन यानी दूसरे शुक्रवार को महज 3.50 करोड़ का कलेक्शन किया है. ‘आदिपुरुष’ की ये कमाई का ये आंकड़ा अब तक का सबसे कम कलेक्शन है. इसी के साथ फिल्म की कुल कमाई अब 263.40 करोड़ रुपये हो गई है.
‘आदिपुरुष’ के लिए इस वीकेंड पर रफ्तार पकड़ना जरूरी
500 करोड़ के बजट में बनी ‘आदिपुरुष’ की घटती कमाई मेकर्स की रातों की नींद उड़ा रही है. फिल्म ने ग्लोबली बेशक बॉक्स ऑफिस पर 400 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है लेकिन भारत में इसकी कमाई में भारी गिरावट जारी है. ऐसे में अब सबकी निगाहें इस वीकेंड पर टिकी हुई हैं. फिल्म के लिए इस वीकेंड पर बॉक्स ऑफिस पर रफ्तार पकड़नी बेहद जरूरी वरना इसकी नैय्या पूरी तरह डूब जाएगी.
ये भी पढ़ें: –Bigg Boss OTT 2: बेबिका ने फेस रीडिंग के नाम पर लगा दी ‘फुकरा इंसान’ की वाट, बोलीं- तेरे दो चेहरे कौन से पर थप्पड़ मारूं?