Admission started in the new session of Ignou two study centers in Gopalganj admission process of ignou
गोपालगंज. इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) में जनवरी 2025 सत्र में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. छात्र सभी कोर्स के लिए ऑनलाइन एवं दूरस्थ शिक्षा माध्यम (ओडीएल) से नामांकन एवं पुनः पंजीकरण के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2025 है. इच्छुक अभ्यर्थी इग्नू की वेबसाइट www.ignou.ac.in पर जाकर समर्थ पोर्टल के माध्यम से सभी कार्यक्रमों में इच्छानुसार क्षेत्रीय केंद्र दरभंगा के अंतर्गत स्थापित अध्ययन केंद्रों एवं विषयों का चयन कर ऑनलाइन नामांकन ले सकते हैं.
गोपालगंज में हैं इग्नू के दो स्टडी सेंटर
गोपालगंज में इग्नू के दो स्टडी सेंटर हैं. शहर के कमला राय कॉलेज तथा कुचायकोट प्रखंड के नेचुआ जलालपुर में स्थित एसएमडी कॉलेज में इग्नू का स्टडी सेंटर बनाया गया है. यहां से बीए, बीएससी, बीकॉम, एमए, एमएससी, एमकॉम, बीलिब. बीसीए, एमसीए, एमबीए समेत 150 से अधिक डिग्री, डिप्लोमा तथा सर्टिफिकेट कोर्स में छात्र नामांकन ले सकते हैं. इग्नू के क्षेत्रीय केंद्र दरभंगा के अंतर्गत उत्तर बिहार के 10 जिले सम्मिलित हैं, प्रत्येक जिले में कम से कम एक अध्ययन केंद्र स्थापित किया गया है. विद्यार्थी अपनी सुविधा अनुसार नामांकन के लिए समीपवर्ती अध्ययन केंद्र का चुनाव कर सकते हैं.
एससी-एसटी कैटेगरी के छात्रों का फ्री नामांकन
इग्नू में अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों के लिए स्नातक पाठ्यक्रमों बीए, बीएससी एवं बीकॉम में निःशुल्क नामांकन की सुविधा दी गयी है. इग्नू में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों को केंद्र सरकार तथा राज्य सरकार द्वारा संचालित समाज कल्याण की योजनाओं एवं छात्रवृत्ति से संबंधित योजनाओं का लाभ भी मिलेगा. इग्नू अपने विद्यार्थियों के लिए समय-समय पर विभिन्न प्रतियोगिताओं तथा प्रशिक्षण कार्यक्रमों का भी आयोजन करता है, जिसका लाभ विद्यार्थी उठा सकते हैं.
इग्नू में ऑनलाइन है सभी प्रक्रिया
इग्नू में नामांकन तथा रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया ऑनलाइन है. शुल्क का भुगतान भी ऑनलाइन ही करना होगा. शुल्क का भुगतान क्रेडिट कार्ड (मास्टर/वीज़ा), डेबिट कार्ड (मास्टर/वीज़ा/रुपे), नेट बैंकिंग के द्वारा किया जा सकता है. पात्रता मानदंड, शुल्क विवरण, अवधि आदि के लिए विवरण कॉमन प्रॉस्पेक्टस डाउनलोड कर ध्यान से पढ़ें, और कॉमन प्रॉस्पेक्टस में उल्लिखित विश्वविद्यालय के नियमों का ध्यान रखें. प्रवेश के संबंध में अधिक जानकारी के लिए इग्नू की वेबसाइट अथवा क्षेत्रीय केंद्र दरभंगा या विभिन्न जनपदों में स्थापित अध्ययन केंद्रों पर संपर्क किया जा सकता है.
Tags: Bihar News, Education, Gopalganj news, Local18
FIRST PUBLISHED : December 20, 2024, 21:43 IST