Adult actress Barde Riya what happens to the people who have infiltrated and how are they deported


महाराष्ट्र के ठाणे से बांग्लादेशी फिल्म स्टार रिया बर्डे को गिरफ्तार कर लिया गया है. उनपर बांग्लादेश से भारत में अवैध घुसपैठ करने के आरोप लगे हैं. रिया बर्डे ने एराज कुंद्रा प्रोडक्शन प्रोजेक्ट्स में भी काम कर चुकी हैं. वहीं आए दिन भारत में घुसपैठ करने वाले लोगों की बात सामने आती रहती है. ऐसे में चलिए जानते हैं कि घुसपैठ करने वाले यदि पकड़े जाते हैं तो उनके साथ होता क्या है और उन्हें डिपोर्ट कैसे कराया जाता है.

यह भी पढ़ें: एक पीले रुमाल से कर दी 900 से ज्यादा लोगों की हत्या, ये था भारत का सबसे बड़ा सीरियल किलर

घुसपैठ क्या है?

घुसपैठ का मतलब है किसी देश में बिना वैध दस्तावेजों के या बिना अनुमति के प्रवेश करना. यह एक अंतरराष्ट्रीय अपराध है और इसे कई देशों में गंभीरता से लिया जाता है.

यह भी पढ़ें: क्या है इजरायल की सीक्रेट यूनिट 8200, जिसपर लगे पैजर बम से धमाके करने के आरोप

घुसपैठियों के साथ क्या होता है?

जब किसी व्यक्ति को घुसपैठ करते हुए पकड़ा जाता है, तो उसके साथ कानूनी कार्रवाई की जाती है.

गिरफ्तारी: सबसे पहले व्यक्ति को गिरफ्तार किया जाता है और उसे हिरासत में लिया जाता है.

पूछताछ: पुलिस या इमिग्रेशन अधिकारी व्यक्ति से पूछताछ करते हैं ताकि यह पता लगाया जा सके कि वह कहां से आया है, क्यों आया है और उसके पास क्या दस्तावेज हैं.

डिटेंशन: पूछताछ के बाद, व्यक्ति को डिटेंशन सेंटर में रखा जा सकता है।

डिपोर्टेशन प्रक्रिया: यदि व्यक्ति को दोषी पाया जाता है, तो उसे उसके देश वापस भेज दिया जाता है। इस प्रक्रिया को डिपोर्टेशन कहते हैं।

कानूनी कार्रवाई: कुछ मामलों में घुसपैठियों पर मुकदमा चलाया जा सकता है और उन्हें जेल की सजा भी हो सकती है.

घुसपैठियों को कैसे किया जाता है डिपोर्ट?

डिपोर्टेशन की प्रक्रिया देश के कानूनों के अनुसार अलगअलग हो सकती है. सबसे पहले पहले एक डिपोर्टेशन ऑर्डर जारी किया जाता है. इसके बाद व्यक्ति को डिपोर्टेशन ऑर्डर के खिलाफ अपील करने का मौका दिया जाता है. इसके बाद अगर अपील खारिज हो जाती है, तो व्यक्ति को उसके देश वापस भेज दिया जाता है.

क्यों करते हैं लोग घुसपैठ?

कई लोग बेहतर जीवन की तलाश में अपने देश छोड़कर अन्य देशों में जाते हैं. वहीं कुछ लोग युद्ध, अत्याचार या प्राकृतिक आपदाओं के कारण अपने देश छोड़कर भाग जाते हैं. साथ ही कुछ लोग आर्थिक रूप से बेहतर होने के लिए अन्य देशों में जाते हैं.                                                                                 

यह भी पढ़ें: क्या वाकई में होती हैं जलपरी? जानें इन्हें लेकर क्या कहता है इतिहास



Source link

x