AFG vs IRE टेस्ट मैच में एक साथ टूटे 8 रिकॉर्ड, एंड्रयू बालबर्नी ने हासिल किया ये मुकाम
आयरलैंड की टीम ने टेस्ट फॉर्मेट में आखिरकार 7 मुकाबलों के बाद अपनी पहली जीत हासिल कर ली है। अबुधाबी के मैदान पर खेले गए मुकाबले में आयरलैंड की टीम ने मैच की चौथी पारी में 111 रनों के टारगेट का पीछा सफलतापूर्वक करते हुए 6 विकेच से जीत दर्ज की। इस मैच में आयरिश टीम के लिए कप्तान एंड्रयू बालबर्नी ने आखिरी पारी में 58 रन बनाने के साथ टीम की जीत में अहम योगदान देते हुए नजर आए। इस मुकाबले में कुल 8 रिकॉर्ड टूटे जिसमें से सबसे ज्यादा आयरिश टीम ने तोड़े।
एंड्रयू बालबर्नी बने सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने वाले आयरिश खिलाड़ी
टेस्ट क्रिकेट में आयरलैंड को अब तक काफी कम मुकाबले खेलने का मौका मिला है, जिसमें टीम ने 8 मैच खेले हैं और इसमें सिर्फ एक सीरीज ही उन्होंने 2 मैचों की खेली है। वहीं आयरिश टीम के कप्तान एंड्रयू बालबर्नी अब अपने देश की तरफ से सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने वाले खिलाड़ी बन गए हैं, जिसमें उन्होंने एंडी मैक्ब्रायन का रिकॉर्ड तोड़ा है जो आयरलैंड के लिए 7 टेस्ट मैच खेल चुके हैं। इसके अलावा बालबर्नी अब आयरलैंड के लिए एक टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने वाले खिलाड़ी भी बन हैं जिसमें उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ इस मुकाबले में 4 कैच पकड़े। वहीं बालबर्नी अब आयरलैंड के टेस्ट में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं। वहीं आयरिश खिलाड़ी लॉरकेन टकर ने अपने देश के लिए टेस्ट मैच की पारी में सबसे ज्यादा डिसमिसल में शामिल होने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है, जिसमें उन्होंने पहली पारी में बतौर विकेटकीपर 4 कैच पकड़े थे।
मार्क अडैर ने एंडी मैक्ब्रायन को छोड़ा पीछे
इस मुकाबले में आयरलैंड की टीम के लिए जीत में गेंद से मार्क अडैर ने सबसे अहम भूमिका अदा की जिसमें उन्होंने मुकाबले में कुल 8 विकेट हासिल किए। वहीं अडैर के नाम अब टेस्ट क्रिकेट में कुल 18 विकेट हो गए हैं और वह अपने देश के लिए इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बन गए हैं। इसके अलावा अफगानिस्तान टीम के खिलाड़ी रहमत शाह अब अपने देश के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने वाले प्लेयर बन गए हैं। वहीं इस मुकाबले में आयरलैंड की पहली पारी में पॉल स्टर्लिंग और लॉरकेन टकर के बीच हुई छठे विकेट के लिए 80 रनों की साझेदारी इस फॉर्मेट में टीम के लिए अब तक इस विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है। वहीं आयरलैंड और अफगानिस्तान के बीच अब तक खेले गए टेस्ट मैचों में इस मुकाबले सबसे कम कुल स्कोर बना है, जिसमें मुकाबले की चारों पारियों के स्कोर जोड़ने के बाद कुल 747 रन बने हैं।
ये भी पढ़ें
BCCI ने खोली इस खिलाड़ी की किस्मत, IPL सैलरी से भी ज्यादा पैसे