AFG vs ZIM: अफगानिस्तान ने जिम्बाब्वे को 232 रनों से रौंदते ही रचा इतिहास, ODI में किया बड़ा करिश्मा


AFG vs ZIM

Image Source : @ACBOFFICIALS
अफगानिस्तान बनाम जिम्बाब्वे

AFG vs ZIM: अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के लिए साल 2024 शानदार जा रहा है। इस साल हुए T20 वर्ल्ड कप में जहां टीम ने सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था तो वहीं पहली बार लिमिटेड ओवर्स फॉर्मेट में साउथ अफ्रीका टीम को मात देने में कामयाबी हासिल की। हाल ही में अफगानिस्तान ने जिम्बाब्वे को T20I सीरीज में 2-1 से हराया और अब वनडे सीरीज दूसरा मैच जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। इससे पहले सीरीज का पहला वनडे बारिश में धुल गया था। हालांकि दूसरे मैच में अफगानिस्तान ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मेजबान जिम्बाब्वे को बुरी तरह हराते हुए इतिहास रच दिया।

जिम्बाब्वे शर्मनाक स्कोर पर ढेर

दरअसल, जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान के बीच दूसरा वनडे मैच हरारे स्पोर्ट्स क्लब के मैदान पर खेला गया। इस मैच में मेजबान जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया जो टीम को भारी पड़ गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने 23 साल के युवा सलामी बल्लेबाज सेदिकुल्लाह अटल और 26 साल के अब्दुल मलिक की शानदार बल्लेबाजी के दम पर 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 286 रनों का स्कोर स्कोरबोर्ड पर लगा दिया। सेदिकुल्लाह अटल ने 8 चौके और 4 छक्कों की मदद से 104 रनों की पारी खेली। वहीं, अब्दुल मलिक ने 84 रन बनाए। 

अफगानिस्तान के इस स्कोर के जवाब में जिम्बाब्वे की बल्लेबाजी ताश के पत्तों की तरह ढह गई। जिम्बाब्वे आधे ओवर भी नहीं खेल पाई और 50 ओवर के मैच में सिर्फ 17.5 ओवर में सिर्फ 54 रन के स्कोर पर ढेर हो गई। जिम्बाब्वे के सिर्फ 2 बल्लेबाज ही दहाईं का आंकड़ा छू सके। इस तरह अफगानिस्तान ने 232 रनों से मुकाबला अपने नाम करते हुए बड़ा कीर्तिमान बना दिया। ये अफगानिस्तान की वनडे में रनों के हिसाब से सबसे बड़ी जीत है।

घरेलू मैदान पर जिम्बाब्वे का सबसे कम वनडे स्कोर

  • 2004 में हरारे में श्रीलंका के विरुद्ध- 35/10
  • 2024 में हरारे में अफगानिस्तान के विरुद्ध- 54/10*
  • 2017 में हरारे में अफगानिस्तान के विरुद्ध- 54/10
  • 2005 में हरारे में भारत के विरुद्ध- 65/10
  • 2008 में हरारे में श्रीलंका के विरुद्ध- 67/10
  • 2018 में बुलावायो में पाकिस्तान के विरुद्ध- 67/10

Latest Cricket News





Source link

x