Afghanistan is the most troubled country in the world know at what number India is


इस लिस्ट में सबसे शांत देश के रूप में आइसलैंड ने अपनी जगह बनाई है. इसके अलावा भी कई देश ऐसे हैं, जो शांत देश के रूप में अपनी जगह बनाए हैं.

इस लिस्ट में सबसे शांत देश के रूप में आइसलैंड ने अपनी जगह बनाई है. इसके अलावा भी कई देश ऐसे हैं, जो शांत देश के रूप में अपनी जगह बनाए हैं.

ग्लोबल पीस इंडेक्स रैंकिंग के मुताबिक विश्व का सबसे अशांत देश के रूप में अफगानिस्तान को रखा गया है. बता दें कि अफगानिस्तान को लगातार पांचवीं बार विश्व शांति सूचकांक में अंतिम स्थान प्राप्त हुआ है.

ग्लोबल पीस इंडेक्स रैंकिंग के मुताबिक विश्व का सबसे अशांत देश के रूप में अफगानिस्तान को रखा गया है. बता दें कि अफगानिस्तान को लगातार पांचवीं बार विश्व शांति सूचकांक में अंतिम स्थान प्राप्त हुआ है.

अफगानिस्तान इतना अशांत देश है कि वहां हर रोज किसी ना किसी की हत्या होती रहती है. पिछले साल की एक रिपोर्ट के मुताबिक अफगानिस्तान में अच्छी स्वास्थ्य व्यवस्था नहीं होने के कारण हर रोज वहां पर 167 बच्चों की मौत होती थी.

अफगानिस्तान इतना अशांत देश है कि वहां हर रोज किसी ना किसी की हत्या होती रहती है. पिछले साल की एक रिपोर्ट के मुताबिक अफगानिस्तान में अच्छी स्वास्थ्य व्यवस्था नहीं होने के कारण हर रोज वहां पर 167 बच्चों की मौत होती थी.

इसके बाद 162वां नंबर पर यमन का नाम आता है. यमन में भी अशांति फैली हुई है और हर रोज कई लोगों की हत्या कर दी जाती है.

इसके बाद 162वां नंबर पर यमन का नाम आता है. यमन में भी अशांति फैली हुई है और हर रोज कई लोगों की हत्या कर दी जाती है.

ग्लोबल पीस इंडेक्स रैंकिंग के 161वां नंबर के मुताबिक सीरिया सबसे अशांत देश है. सीरिया और इजरायल के युद्ध की वजह से भी सीरिया में स्थिति अच्छी नहीं मानी जाती है.

ग्लोबल पीस इंडेक्स रैंकिंग के 161वां नंबर के मुताबिक सीरिया सबसे अशांत देश है. सीरिया और इजरायल के युद्ध की वजह से भी सीरिया में स्थिति अच्छी नहीं मानी जाती है.

वहीं 160वां स्थान पर दक्षिण सूडान है, जहां की स्थिति भी अच्छी नहीं है. यहां हर रोज किसी ना किसी घटना में लोगों की मौत होती है.

वहीं 160वां स्थान पर दक्षिण सूडान है, जहां की स्थिति भी अच्छी नहीं है. यहां हर रोज किसी ना किसी घटना में लोगों की मौत होती है.

ग्लोबल पीस इंडेक्स 2023 में भारत को 126वां स्थान प्राप्त हुआ हुआ. बता दें कि ये पिछले वर्ष के मुकाबले भारत के लिए अच्छा था. क्योंकि  पिछले वर्ष भारत को 135वां स्थान प्राप्त हुआ था. वहीं भारत के पड़ोसी देशों में भूटान को दुनियाभर में 17वां स्थान प्राप्त हुआ है. इसके अलावा पाकिस्तान को 146वां, बांग्लादेश को 88वां, नेपाल को 79, मालदीव को 23 एवं श्रीलंका को 107वां स्थान प्राप्त हुआ है. इसेक अलावा म्यांमार को 145वां और चीन को 80वां स्थान अंशात देशों के नाम पर मिला है.

ग्लोबल पीस इंडेक्स 2023 में भारत को 126वां स्थान प्राप्त हुआ हुआ. बता दें कि ये पिछले वर्ष के मुकाबले भारत के लिए अच्छा था. क्योंकि पिछले वर्ष भारत को 135वां स्थान प्राप्त हुआ था. वहीं भारत के पड़ोसी देशों में भूटान को दुनियाभर में 17वां स्थान प्राप्त हुआ है. इसके अलावा पाकिस्तान को 146वां, बांग्लादेश को 88वां, नेपाल को 79, मालदीव को 23 एवं श्रीलंका को 107वां स्थान प्राप्त हुआ है. इसेक अलावा म्यांमार को 145वां और चीन को 80वां स्थान अंशात देशों के नाम पर मिला है.

Published at : 14 Jun 2024 09:40 PM (IST)

जनरल नॉलेज फोटो गैलरी

जनरल नॉलेज वेब स्टोरीज



Source link

x