After The Odisha Train Accident, Many Trains Were Canceled And Many Diverted, Know Here Which Trains Have Changed Their Routes – ओडिशा रेल हादसे के बाद कई ट्रेनें की गईं रद्द तो कई डायवर्ट, यहां जानें किन ट्रेनों के रूट बदले


ओडिशा रेल हादसे के बाद कई ट्रेनें की गईं रद्द तो कई डायवर्ट, यहां जानें किन ट्रेनों के रूट बदले

ओडिशा के बालासोर जिले में बहानागा रेलवे स्टेशन पर बड़ा रेल हादसा हुआ है.

नई दिल्ली:

ओडिशा के बालासोर जिले में बहानागा रेलवे स्टेशन के पास शुक्रवार की शाम को यात्री ट्रेन कोरोमंडल एक्सप्रेस की बोगियां पटरी से उतर गईं. इसी बीच उसके पास की पटरी से गुजरते हुए यशवंतपुर से हावड़ा जा रही एक्सप्रेस ट्रेन उतरी हुई बोगियों से बाजू से टकरा गई. इस हादसे में 30 यात्रियों की मौत होने की आशंका है. हादसे में 400 लोग घायल हुए हैं. इस बीच कई ट्रेनें रद्द तो कइयों का रूट बदला गया है.

यह भी पढ़ें

इन ट्रेनों को डायवर्ट करने के लिए नियंत्रित किया गया है.

ट्रेन संख्या 03229

ट्रेन संख्या 12840

ट्रेन संख्या 18048

ट्रेन संख्या 22850.

डायवर्ट की जाने वाली प्रस्तावित ट्रेनें 

ट्रेन संख्या 12801

ट्रेन संख्या 18477

ट्रेन संख्या 20831 

ट्रेनों को रद्द करने का प्रस्ताव

ट्रेन संख्या 12838

ट्रेन संख्या 18410

ट्रेन संख्या 08012

ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेटेड और शॉर्ट ओरिजिनेट किया जाएगा

ट्रेन संख्या 18022

ट्रेन संख्या 12892

ट्रेन संख्या 08412



Source link

x