After UK, NIA Can Now Investigate The Attack On Indian High Commission In US And Canada ANN


Indian High Commission Attack Case: लंदन, अमेरिका और कनाडा में भारतीय उच्चायोग पर हुए हमले की जांच अब नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) करेगी. दरअसल, खालिस्तान समर्थकों के खिलाफ भारत की केंद्र सरकार एक्शन में है. ऐसे में गृह मंत्रालय (एमएचए) ने यूएस में भी हुए भारतीय उच्चायोग पर हमले की जांच को एनआईए को सौंपी है. 

मार्च-2023 में कनाडा और अमेरिका के सॅन फ्रान्सिस्को में इंडियन हाई कमीशन पर हुए हमले को लेकर दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने एफआईआर (FIR) दर्ज की थी. स्पेशल सेल सूत्रों के मुताबिक गृह मंत्रालय (एमएचए) ने दोनों केस नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) को ट्रांसफर कर दिए है. पुलिस ने UAPA के तहत दो अलग-अलग FIR दर्ज की हैं. 

45 हमलावरों की तस्वीर जारी

मालूम हो कि कनाडा में इंडियन हाई कमीशन पर हमले के दौरान ग्रेनेड भी फेंका गया था, लिहाजा इस मामले में स्पेशल सेल ने UAPA और EXPLOSIVE एक्ट के तहत एक FIR दर्ज की है. हाल ही में NIA ने लंदन में इंडियन हाई कमीशन पर हमला करने वाले 45 हमलावरों की तस्वीर जारी की थीं. घटना के बाद एनआईए की टीम जांच के लिए लंदन गई थी. टीम ने वहां पर हमले के दौरान के कई सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लिया था.

क्या है पूरा मामला 

लंदन, अमेरिका और कनाडा में खालिस्तानी समर्थकों ने भारतीय उच्चायोग पर हमला किया था. लंदन में स्थित भारतीय उच्चायोग पर खालिस्तानी समर्थकों ने 19 मार्च को हमला किया था और भारत के राष्ट्रध्वज का अपमान किया था. कट्टरपंथी खालिस्तान समर्थकों ने लंदन स्थित भारतीय उच्चायोग से भारतीय राष्ट्रीय ध्वज को उतारने की कोशिश की थी. जिसके करीब एक महीने बाद यानी 18 अप्रैल को इस मामले की जांच NIA को सौंपी गई थी.

इस मामले की जांच को लेकर 23 मई को NIA की पांच सदस्यीय टीम लंदन गई थी. यहां पहुंच एनआईए की टीम ने खालिस्तानी लिंक वाले लोगों की लिस्ट बनाई थी. इसे लंदन में ब्रिटिश अधिकारियों और सुरक्षा एजेंसियों को सौंपा जाएगा.

ये भी पढ़ें: Journalists in Afghanistan: अफगानिस्तान में महिला पत्रकारों को नहीं मिल रही प्रेस कॉन्फ्रेंस में जाने की अनुमति, ऐसे हुआ खुलासा



Source link

x