Agra: सुबह घूमने जा रही थी महिला, अचानक झपट पड़ा कुत्तों का झुंड, घसीटते हुए ले गए, रौंगटे खड़े कर देगा वीडियो



HYP 4873054 cropped 24122024 142925 kmc 20241224 142633 waterm 1 Agra: सुबह घूमने जा रही थी महिला, अचानक झपट पड़ा कुत्तों का झुंड, घसीटते हुए ले गए, रौंगटे खड़े कर देगा वीडियो

हरिकांत शर्मा/आगरा: आगरा में आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ता जा रहा है. ईदगाह कटघर कॉलोनी में सुबह टहलने निकली एक बुजुर्ग महिला पर कुत्तों के झुंड ने हमला कर दिया. इस घटना का  वीडियो दिल दहला  देने वाला है, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसने भी इस वीडियो को देखा उसके होश उड़ गए. लगभग सात कुत्तों ने महिला को घेर लिया और उसे बुरी तरह नोंच खाया. इस हमले का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया, जो अब वायरल हो रहा है.

महिला को घसीट ले गए कुत्ते 

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना उस समय हुई जब महिला सुबह टहल निकली थी. एक कुत्ते ने महिला की सलवार को मुंह में दबोच लिया, जिससे वह सड़क पर गिर गई. इसके बाद कई कुत्ते महिला पर टूट पड़े. कुत्तों ने महिला को खींचते हुए एक खाली प्लॉट में ले जाने की कोशिश की. महिला चीखती रही, लेकिन आसपास कोई भी मौजूद नहीं था. काफी देर बाद एक राह चलते आदमी ने महिला की जान बचाई.

महिला हुई बुरी तरीके से घायल 

महिला की आवाज सुनकर कॉलोनी वासी मौके पर इकट्ठे हुए. इसके बाद कॉलोनीवासियों ने शोर मचाकर कुत्तों को भगाया और घायल महिला को जिला अस्पताल पहुंचाया. स्थानीय निवासी सचिन ऑबरोय ने बताया कि महिला को तत्काल प्राथमिक उपचार और इंजेक्शन दिए गए हैं. यह वीडियो जो 15 दिन पुराना बताया जा रहा है, जिसका सीसीटीवी फुटेज अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. स्थानीय  निवासियों का कहना है कि लगातार कॉलोनी में आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ता जा रहा है . प्रशासन को इस विषय में ठोस कदम उठाने चाहिए. गनीमत रही कि इस घटना में महिला की जान बच गई.

Tags: Hindi news, Local18



Source link

x