Agra News: दिवाली के वक्त आगरा में ताजमहल के आसपास क्यों निकलते हैं इतने अजगर, एक्सपर्ट्स ने बता दी वजह


हाइलाइट्स

आगरा में ताजमहल के आसपास अजगरों का है बसेरा हर साल ताजमहल के आसपास कई अजगर निकलते हैं एक्सपर्ट्स के मुताबिक यमुना किनारे जंगलों में इनका बसेरा

आगरा. ताज नगरी आगरा वैसे तो विश्व प्रसिद्ध है. दुनिया भर के लोग प्रेम की अमर निशानी ताजमहल का दीदार करने हर साल आगरा पहुंचते है. लेकिन ताजमहल के आस पास के गांवों में अजगरों के साथ ही अन्य प्रजातियों के सांपों का भी डेरा है. जुलाई से अक्टूबर के बीच खासकर दिवाली वक्त तक अजगर शहरी इलाकों में खूब देखे जाते हैं. एक्सपर्ट्स के मुताबिक यमुना के किनारे के गांव इन अजगरों के लिए काफी मुफीद हैं. लेकिन बारिश में इनका रुख आबादी की तरफ से हो जाता है. वाइल्ड लाइफ संस्था के मुताबिक हर साल करीब 200 से अधिक अजगर व अन्य सांपों का रेस्क्यू उनके द्वारा किया जाता है.

दरअसल, विशालकाय अजगरों का श्री इलाकों में दिखना बारिश के साथ ही शुरू हो जाता है. जिसका सिलसिला दिवाली तक चलता है. एक्सपर्ट्स के मुताबिक ताजमहल के आसपास का इलाका इन सरीसृपों के लिए काफी मुफीद है. इसके पीछे की एक वजह यह भी है कि आगरावासी इन अजगरों को मारते नहीं हैं. वे उन्हें पकड़कर जंगल में छोड़ देते हैं. शुक्रवार को ताजमहल के पूर्वी गेट पर एक अजगर निकला, जिसे पकड़ने में एक पहलवान के पसीने छूट गए.

पीछे दो महीने में इतने अजगरों का रेस्क्यू
5 अक्टूबर को ही आगरा के कालिंदी विहार कॉलोनी में 15 फ़ीट का विशालकाय अजगर निकला था. इससे पहले 12 सितंबर को अजगर ने एक गाय को निवाला बना लिया था. हालांकि दोनों ही मौके पर ग्रामीणों ने वाइल्ड लाइफ SOS और वन विभाग की मदद से अजगर का रेस्क्यू कर उसे जंगल में छोड़ दिया. 7 सितम्बर को ही आगरा में दो अजगरों का रेस्क्यू किया गया. एक को तो ताजमहल के पीछे से पकड़ा गया दूसरे को खेरागढ़ से रेस्क्यू किया गया, 10 फीट अजगर ने बकरी को निवाला बनाया था. दो महीने पहले भी एक अजगर पकड़ा गया था.

यमुना के जंगलों में अजगरों का बसेरा
एक्सपर्ट्स का कहना है कि ताजमहल के आसपास यमुना के किनारे के जंगल जो कि दलदली होते हैं अजगरों के लिए काफी मुफीद होते हैं. यहीं से इन अजगरों का रुख शहर की तरफ होता है. लेकिन ग्रामीणों और वाइल्ड लाइफ संस्थाओं की जागरूकता की वजह से इन्हें कोई नुकसान नहीं पहुंचाता। यही वजह है कि हर साल बड़ी संख्या में अजगर आगरा के ताजमहल व अन्य पर्यटन स्थलों के आस – पास दिख जाते हैं.

Tags: Agra news, UP latest news



Source link

x