Agri Tips: नौकरी नहीं लगी तो किसान बन गए…आया ऐसा जबरदस्त आइडिया, अब कर रहे हैं 6-7 लाख की कमाई


Last Updated:

Agri Tips: इस किसान ने नौकरी ढूंढने की बहुत कोशिश की. लेकिन जब बात नहीं बनी तो वो किसान बन गए. अब वो तगड़ी कमाई कर रहे हैं.

X

प्रगतिशील

प्रगतिशील किसान राघवेंद्र मिश्रा.

Agri Tips: उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के एक किसान गन्ने की खेती करके सालाना लाखों कमा रहा है. लोकल 18 से बातचीत के दौरान प्रगतिशील किसान राघवेंद्र मिश्रा बताते हैं कि उन्होंने ग्रेजुएशन तक की पढ़ाई की. उसके बाद वो पिछले कई वर्षों से गन्ने की खेती कर रहे हैं. इससे उनका सालाना लाखों का टर्नओवर होता है. उन्होंने बताया कि लगभग 4 से 5 एकड़ में गन्ने की खेती कर रहे हैं. आगे और बढ़ने की संभावना है.

क्या है क्वालिफिकेशन
राघवेंद्र मिश्रा बताते हैं कि उन्होंने ग्रेजुएशन तक की पढ़ाई की. उनका बचपन से ही खेती किसानी का शौक था इसलिए उन्होंने जॉब के लिए कहीं ट्राई नहीं किया. वो गन्ने की खेती लगभग 16 से 17 साल से कर रहे हैं.

कहां से आया आईडिया
राघवेंद्र मिश्रा बताते हैं कि एक किसान को देखकर वह काफी प्रभावित हुए. फिर उन्होंने गाने की खेती की शुरुआत की. अब वो लगभग 4 से 5 एकड़ में गाने की खेती कर रहे हैं. वो 15023, 18, 14201, 14235, 14204 समेत कई प्रकार के गाने की वैरायटी की खेती कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें – न गेहूं-न धान…इस फूल की खेती से 7 लाख कमा रहा किसान, लागत भी कम, झट से बक जाती है फसल!

राघवेंद्र मिश्रा बताते हैं कि गोंडा के वातावरण के लिए 14201 जो एक बीघा में लगभग 100 कुंतल गन्ना किसान भाई काट सकते हैं. 5 एकड़ गन्ने की खेती में लगभग 3 लाख की लागत लगी है. वहीं, अगर 5 एकड़ गन्ने से होने वाले मुनाफे की बात करें तो वो लगभग 6 से 7 लाख रुपए तक का है.

कई किसान कर रहे गन्ने की खेती
राघवेंद्र मिश्रा अकेले नहीं हैं. उनके अलावा भी कई ऐसे किसान हैं जो इन दिनों गन्ने की खेत कर लाखों रुपये की कमाई कर रहे हैं. कई किसान तो ऐसे हैं जो गन्ने की खेती से दोगुना मुनाफा कमा रहे हैं.

homeagriculture

नौकरी नहीं लगी तो किसान बन गए…आया ऐसा जबरदस्त आइडिया



Source link

x