Agriculture Fair : समस्तीपुर में लग रहा है राष्ट्रीय स्तर का कृषि मेला, यहां पहुंचें और सीखें आधुनिक तकनीक के गुर
Agency:News18 Bihar
Last Updated:
Agriculture Fair : किसान मेला की तैयारियों को लेकर विश्वविद्यालय के निदेशक प्रसार शिक्षा, डॉ. मयंक राय और जलवायु अनुकूल कृषि के प्राध्यापक, डॉ. रत्नेश झा के नेतृत्व में पच्चीस से ज्यादा कमिटी बनाई गई है. इन कमे…और पढ़ें
![यूनिवर्सिटी यूनिवर्सिटी](https://i0.wp.com/images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/HYP_4968683_cropped_10022025_173206_img20250210wa0041_watermar_2.jpg?resize=418%2C480&ssl=1)
यूनिवर्सिटी में होना है किसान मेला का आयोजन
हाइलाइट्स
- समस्तीपुर में राष्ट्रीय कृषि मेला 15-17 फरवरी को होगा.
- मेला का मुख्य विषय ‘जलवायु अनुकूल कृषि’ है.
- डेढ़ सौ से अधिक स्टाल्स और प्रदर्शनी लगाई जाएंगी.
समस्तीपुर : समस्तीपुर जिले में एक ऐसा कृषि मेला आयोजित होने जा रहा है, जिसका उद्देश्य किसानों को आत्मनिर्भर बनाना है. अगर किसान इस मेले में भाग लेकर आधुनिक कृषि तकनीकों को अपनाते हैं, तो वे अपनी आय बढ़ा सकते हैं और आत्मनिर्भर बन सकते हैं. यह मेला डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय, पूसा में 15 फरवरी से 17 फरवरी तक आयोजित किया जाएगा. इस बार किसान मेला का मुख्य विषय ‘जलवायु अनुकूल कृषि’ होगा.
किसान मेला की तैयारियों को लेकर विश्वविद्यालय के निदेशक प्रसार शिक्षा, डॉ. मयंक राय और जलवायु अनुकूल कृषि के प्राध्यापक, डॉ. रत्नेश झा के नेतृत्व में पच्चीस से ज्यादा कमिटी बनाई गई है. इन कमेटियों को विभिन्न कार्यक्षेत्रों की जिम्मेदारी दी गई है. विश्वविद्यालय के कुलपति, डॉ. पी. एस. पांडेय ने कहा कि जलवायु परिवर्तन एक बड़ी समस्या है, और इससे निपटने के लिए किसानों और वैज्ञानिकों को मिलकर काम करना होगा.
डेढ़ सौ से अधिक होगा कृषि स्टॉल, सभी पर रहेंगे वैज्ञानिक मौजूद
इस मेला में विभिन्न राज्यों से डेढ़ सौ से ज्यादा स्टाल्स और प्रदर्शनी आने की संभावना है. डॉ. मयंक राय ने बताया कि किसान मेला को सफल बनाने के लिए युद्धस्तर पर कार्य चल रहा है और इस बार भी पचास हजार से ज्यादा लोग इसमें भाग लेंगे. मेला में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के विभिन्न संस्थानों के स्टाल भी लगाए जाएंगे. किसान मेला में किसानों के लिए हर प्रकार के बीज, पेड़-पौधे, कृषि यंत्र आदि उपलब्ध होंगे.
डॉ. रत्नेश झा ने बताया कि स्टालों की बुकिंग प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. यदि कोई संस्थान अपना स्टाल लगाना चाहता है, तो वे विश्वविद्यालय की वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.किसान मेला में स्टाल बुक करने के लिए लोग काफी उत्साहित रहते हैं, और इस तीन दिवसीय मेले में चाहे किसी भी व्यक्ति इंस्टॉल लगाना चाहते हैं तो यूनिवर्सिटी के वेबसाइट से संपर्क कर सकते है. इसके अलावा, किसान मेला में सशुल्क भोजन और आवास की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाती है. इस मेले में शामिल होने से किसानों को आधुनिक कृषि पद्धतियों के बारे में जानकारी मिलेगी, जिससे वे अपनी खेती को और भी लाभकारी बना सकते हैं.
Samastipur,Bihar
February 10, 2025, 20:23 IST