agriculture students can start agri clinic and earn crores of income  – News18 हिंदी


शाश्वत सिंह/झांसीः कृषि क्षेत्र में पढ़ाई कर रहे हैं, लेकिन, भविष्य में क्या करना है तय नहीं कर पा रहे हैं. तो इसका जवाब लोकल 18 आपके लिए लेकर आया है. कृषि क्षेत्र में बीएससी एग्रीकल्चर करने के बाद आप एग्री क्लिनिक शुरु कर सकते हैं. जी हां, जिस तरह मनुष्यों के इलाज के लिए क्लिनिक होता है. ठीक उसी तरह पेड़ पौधों के लिए भी क्लिनिक होता है. इसे शुरु करने के लिए भी कुछ नियम होते हैं.

बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के कृषि विभाग के सहायक आचार्य और कृषि विशेषज्ञ डॉ. संतोष पांडेय ने बताया कि एग्री क्लिनिक सिर्फ वही व्यक्ति शुरु कर सकता है, जिसने बीएससी एग्रीकल्चर की डिग्री प्राप्त की हो. डिग्री लेने के बाद नाबार्ड द्वारा एक ट्रेनिंग दी जाती है. 6 महीने की इस ट्रेनिंग के बाद छात्र चाहे तो अपना एग्री क्लिनिक खोल सकता है. शहरी और ग्रामीण क्षेत्र दोनों ही जगहों पर यह क्लिनिक खोला जा सकता है.

करोड़ों तक की होती है कमाई
डॉ. संतोष पांडेय ने बताया कि एग्री क्लिनिक खोलने के लिए सरकार भी मदद करती है. इसके लिए 30 लाख रुपए तक का लोन भी कम ब्याज पर मिलता है. एक बार क्लिनिक शुरु हो जाने के बाद आप किसानों की मदद करें और सही मार्गदर्शन देकर अपना नाम बना सकते हैं. एग्री क्लिनिक खोलने वाले युवा प्रति माह लाखों से लेकर करोड़ों तक कमा सकते हैं.

Tags: Agriculture, Jhansi news, Local18



Source link

x