Ahead 2024 Lok Sabha Elections Congress Initiates Consultations To Appoint New Gujarat In Charge And State Unit Chief


Gujarat Congress Leaders: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले कांग्रेस पार्टी गुजरात की अपनी इकाई में जान फूंकना चाहती है. पार्टी ने राज्य में कांग्रेस के नए प्रदेश अध्यक्ष और नए प्रभारी की नियुक्ति के लिए विचार-विमर्श शुरू कर दिया है. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, गुजरात कांग्रेस के शीर्ष नेता केंद्रीय नेतृत्व से मिलने के लिए दिल्ली पहुंचे हैं. 

2022 के गुजरात विधानसभा चुनाव के बाद कांग्रेस नेता रघु शर्मा ने हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए प्रभारी पद से इस्तीफा दे दिया था. हालांकि, गुजरात के प्रभारी का दायित्व अभी उनके पास ही है.  

जगदीश ठाकोर हैं गुजरात के मौजूदा कांग्रेस अध्यक्ष

वहीं, मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष जगदीश ठाकोर को पार्टी पद पर बनाए रखना चाहती है या नहीं, इस पर भी संशय बना हुआ है. गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद जगदीश ठाकोर ने भी प्रदेश अध्यक्ष पद को छोड़ने की पेशकश की थी.

गुजरात कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए ये नेता माने जा रहे दावेदार

गुजरात कांग्रेस के शीर्ष नेताओं को दिल्ली बुलाया गया था. इनमें पोरबंदर से विधायक अर्जुन मोढवाडिया, अमित चावड़ा, शैलेश परमार, सिद्धार्थ पटेल और हाल में कर्नाटक में विधायक दल के नेता के चुनाव के लिए पर्यवेक्षक बनाकर भेजे गए दीपक बाबरिया शामिल हैं. 

पार्टी सूत्रों के मुताबिक, प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए दीपक बाबरिया और पूर्व नेता प्रतिपक्ष परेश धानाणी मुख्य दावेदार माने जा रहे हैं. पार्टी पहले राज्य प्रभारी को नियुक्त कर सकती है और बाद मे प्रदेश अध्यक्ष को नियुक्त करेगी. 

2022 के गुजरात विधानसभा चुनाव का परिणाम

बता दें कि 2022 के गुजरात विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 182 सदस्यीय विधानसभा में रिकॉर्ड 156 सीटों के साथ सत्ता बरकरार रखी. चुनाव में कांग्रेस को केवल 17 सीटों पर जीत हासिल हुई थी. वहीं, आम आदमी पार्टी ने पांच सीटें जीती थीं.

यह भी पढ़ें- ‘वरुण गांधी ने आपको शादी में आमंत्रित किया, मोहब्बत के रिश्तों…’, बीजेपी के सांसदों ने लिखी राहुल गांधी को चिट्ठी



Source link

x