AI ने मंगल पर रहने के लिए जाहिर की 4 चिंताएं, पर एलन मस्क ने किया दावा, 20 साल में ही बस जाएगा शहर! – elon musk says humans will be living in mars in 30 years amidst Google bot gives four step guidance
मंगल ग्रह पर इंसान को बसाने की कवायद को लेकर मशहूर उद्योगपति और स्पेस एक्स कंपनी के मालिक एलन मस्क ने बड़ा दावा किया है. उनका कहना है कि अगले 20 सालों में मंगल ग्रह पर इंसानों की बस्ती बस जाएगी और 30 सालों में वहां एक सभ्यता भी पनप जाएगी. मस्क का यह दावा हाल ही में जारी की गई गूगल के आर्टीफीशियल इंटेलिजेंस बोट जैमिनी की ओर से जारी “चार चिंताएं” जाहिर करने के बाद आई हैं.
स्पेसएक्स के बॉस ने अपने एक्स प्लेटफॉर्म पर एक ट्वीट का जवाब देते हे ऐलान किया कि “हम मंगल ग्रह पर उतरने से बस कुछ ही साल दूर हैं”. 52 वर्षीय उद्यमी ने कहा, “बिना चालक दल के लोगों के लिए 5 साल से भी कम, जमीन पर रहने वाले लोगों के लिए 10 से भी कम, शायद 20 सालों में एक शहर बस जाएगा, लेकिन 30 सालों में, यकीनन वहां पर एक सभ्यता सुरक्षित हो जाएगी.”
मस्क ने कुछ भी विस्तार से नहीं बताया. गौर करने वाली बात है कि हाल ही में गूगल के आर्टीफीशियल इंटेलिजेंस बॉट ने मंगल ग्रह पर जीवन के लिए चार-चरण की गाइडलाइन तैयार की है. लेकिन मस्क ने मंगल ग्रह पर रहने से उत्पन्न होने वाली इन चिंताओं को चुनौती नहीं दी.
गूगल के इस सॉफ्टवेयर ने चार मुख्य चिंताओं को शेयर किया है, जिन पर मनुष्यों को मंगल ग्रह पर रहने के लिए ध्यान देने की आवश्यकता है. इसमें सबसे पहले वहां आवास की समस्या को सुलझाना है. मंगल ग्रह एक ठंडा, सूखा और विरल वातावरण वाला उजाड़ संसार है. इसका मतलब है, वहां सांस लेने लायक हवा नहीं है और ज्यादा तापमान के साथ सूर्य से आने वाले हानिकारक विकिरण की लगातार बमबारी भी होती है.
मंगल पर दूसरी चुनौती संसाधन जुटाना होगी, इसमें सबसे अहम पानी और सांस लेने के लिए ऑक्सीजन जुटाना है. वहां पर पानी केवल ध्रुवों पर ही जमा हुआ है और वायुमडंल में ऑक्सीजन नहीं के बराबर है. इसके अलावा वायुमंडल और सही सूर्यप्रकाश के ना होने से भोजन पैदा करना भी बहुत मुश्किल होगा. वहां ना तो पहले से पौधे हैं और ना ही जानवर हैं. चौथी और आखिरी चुनौती अंतरिक्ष यात्रा होगी जिसे अभी कई समस्याओं का हल खोजना है. फिलहाल नासा, स्पेस एक्स और दुनिया की अन्य स्पेस एजेंसियां इन समस्याओं पर गहन शोध कर रहे हैं, लेकिन मस्क को अपने लक्ष्यों का यकीन है.
Tags: Ajab Gajab news, Bizarre news, OMG News, Weird news
FIRST PUBLISHED : May 17, 2024, 20:41 IST