AI प्रोजेक्ट के लिए ट्रंप ने निकाला अमेरिका का पुराना ‘हीरा’, जानें कौन हैं लैरी एलिसन



v5cg7jhg trump AI प्रोजेक्ट के लिए ट्रंप ने निकाला अमेरिका का पुराना 'हीरा', जानें कौन हैं लैरी एलिसन


नई दिल्‍ली:

डोनाल्‍ड ट्रंप ने राष्‍ट्रपति की कुर्सी पर बैठते ही एक के बाद एक कई ऐसे बड़े फैसले लिए, जिनसे अमेरिका के साथ-साथ दुनियाभर में खलबली है. ऐसे में जब टीम ट्रंप में एलन मस्‍क, मार्क जकरबर्ग और जेफ बेजोस के बाद ओरेकल के बॉस लैरी एलिसन की एंट्री हुई है, तो लोगों को हैरान नहीं होना चाहिए. ट्रंप ने AI प्रोजेक्ट के लिए अमेरिका का पुराना ‘हीरा’ निकाला है. दरअसल, ट्रंप ने एक नई कंपनी बनाकर कर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) इंफ्रास्‍टक्‍चार सेटअप में 500 अरब अमेरिकी डॉलर के इवेस्‍ट का ऐलान किया है. इसे ओरेकल, सॉफ्टबैंक और ओपन एआई के साथ पार्टनशिप में बनाया जा रहा है.

ट्रंप की टीम में लैरी एलिसन एंट्री से चौंके लोग

अमेरिकी तकनीकी दिग्गज एलन मस्क, मार्क जकरबर्ग और जेफ बेजोस नई ट्रंप टीम का अहस हिस्‍सा हैं, ये काफी समय से लोगों को पता है. लेकिन ट्रंप टीम में अब पिछले युग के दिग्‍गज खिलाड़ी रहे, ओरेकल बॉस लैरी एलिसन की एंट्री को लोग बड़ी हैरानी के साथ देख रहे हैं. ट्रंप के दूसरे कार्यकाल के पहले 48 घंटों में, 80 वर्षीय सिलिकॉन वैली के दिग्गज दो अहम मुद्दों के केंद्र में आ गए हैं, पहला टिकटॉक का भाग्य तय करने से जुड़े मुद्दे में और दूसरा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की बढ़ती बुनियादी ढांचे की मांग को लेकर. शायद किसी ने सोचा नहीं था कि ट्रंप, लैरी एलिसन को भी अपने साथ जोड़ेंगे. लेकिन ट्रंप का ये अंदाज है कि वह अपने मददगारों और समर्थकों को कभी भूलते नहीं हैं. 

एलिसन का वो समर्थन भूले नहीं ट्रंप 

लैरी एलिसन इंटरनेट युग से पहले, 1990 के दशक में बेहद चर्चा में रहे हैं. इस दौरान उन्‍होंने टेनिस, नौकायन, बिल गेट्स के साथ विवादों के साथ एक खेल प्रेमी के रूप में सुर्खियाँ बटोरीं, जिन्‍हें आज भी याद किया जाता है. लेकिन ये शायद कम लोगों को ही पता होगा कि जब साल 2016 में ट्रंप से कई दिग्‍गज कंपनियों के मालिकों ने दूरी बना ली थी, तब लैरी एलिसन ने ट्रंप का समर्थन किया था. 8 साल बाद भी ट्रंप इस समर्थन को आज तक भूले नहीं हैं. अब ट्रंप ने अपनी भविष्‍य की टीम में लैरी एलिसन को जोड़कर बता दिया है कि वह अपने समर्थकों को कभी नहीं भूलते. 

सिलिकॉन वैली के भगवान कहे जाते हैं लैरी एलिसन

लैरी एलिसन को सिलिकॉन वैली का भगवान भी कहा जाता है, जो आज $230 बिलियन की संपत्ति के साथ दुनिया के सबसे धनी व्यक्तियों में से एक हैं. संपत्ति के मामले में वह सिर्फ एलोन मस्क और जेफ बेजोस से पीछे हैं, लेकिन मार्क जकरबर्ग से आगे हैं. ट्रंप ने अपने लंबे समय के सहयोगी का परिचय देते हुए उत्साहित होकर कहा, ‘वह एक तरह से हर चीज के सीईओ हैं. वह एक अद्भुत व्यक्ति हैं.’ बैठक के बाद एलिसन ने कहा, ‘जो डेटा सेंटर हमने पहले ही बना लिया था, वह अब तक बनाया गया सबसे बड़ा कंप्यूटर था. हम जो डेटा सेंटर बना रहे हैं, वह उससे भी आगे निकल जाएगा.’ एआई घोषणा के बाद ओरेकल का शेयर सात प्रतिशत से अधिक बढ़ गया है.

ट्रंप प्रशासन के साथ लैरी एलिसन का रिश्ता हालांकि, नया नहीं है. ट्रंप के पहले कार्यकाल में वह तब सुर्खियों में आए थे, जब उन्होंने टिकटॉक को उसके चीनी स्वामित्व से अलग करने पर बातचीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. ओरेकल अभी भी टिकटॉक को खरीदने के इच्‍छुक हैं. बता दें कि टिकटॉक को ट्रंप ने 75 दिनों का समय दिया है, इसके बाद अमेरिका में इस ऐप पर प्रतिबंध लग सकता है. 





Source link

x