AI एक्सपर्ट बनना है तो करें इस कोर्स में इनरोल और हो जाएं फ्यूचर रेडी, मात्र 100 रुपये है फीस

[ad_1]

Agency:News18 Uttar Pradesh

Last Updated:

Noida: नोएडा में छात्राओं के लिए खास एआई सर्टिफिकेशन कोर्स शुरू किया गया है. ये एनएसटीआई ने शुरू किया है जिसमें वे केवल 100 रुपये फीस देकर लेटेस्ट टेक्नोलॉजी की जानकारी पा सकती हैं और एआई की जानकार बनकर करियर म…और पढ़ें

AI एक्सपर्ट बनना है तो करें इस कोर्स में इनरोल और हो जाएं फ्यूचर रेडी

सुनहरा मौका: इससे सस्ता कहीं नहीं, मात्र 100 रुपये में करें आर्टिफिशियल इंटेलिजे

हाइलाइट्स

  • नोएडा में छात्राओं के लिए AI सर्टिफिकेशन कोर्स शुरू.
  • कोर्स की फीस मात्र 100 रुपये रखी गई है.
  • कोर्स पूरा करने पर प्रमाण पत्र मिलेगा.

नोएडा: नोएडा के सेक्टर-1 में के राष्ट्रीय कौशल प्रशिक्षण संस्थान (NSTI) ने छात्राओं के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का खास कोर्स शुरू किया है. भारत सरकार की पहल के तहत यह कोर्स न केवल छात्राओं को तकनीकी रूप से कुशल बनाएगा, बल्कि उन्हें रोजगार के बेहतरीन अवसर भी देगा. इस कोर्स की सबसे खास बात यह है कि इसके लिए आपको मात्र 100 रुपये फीस देनी होगी.

कोर्स की खासियतें
राष्ट्रीय कौशल प्रशिक्षण संस्थान में शुरू किया गया यह कोर्स छात्राओं को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में एक्सपर्ट बनाने के उद्देश्य से तैयार किया गया है. यह कोर्स तकनीकी कौशल के साथ-साथ उन्हें आत्मनिर्भर भी बनाएगा. कोर्स को पूरा करने के बाद छात्राओं को एक प्रमाण पत्र दिया जाएगा, जो उनकी योग्यता को मान्यता देगा. इसके जरिए वे देश और विदेश में बड़े तकनीकी संस्थानों और कंपनियों में नौकरी कर सकेंगी.

सेशन और एग्जाम
संस्थान की डिप्टी डायरेक्टर देविंदर कौर ने बताया कि यह कोर्स सत्र 2024-25 में अगस्त 2024 से शुरू हुआ था. वर्तमान सत्र की परीक्षाएं जुलाई 2025 में आयोजित की जाएंगी. परीक्षा में पास होने वाली छात्राओं को अगले सत्र 2025-26 में एडमिशन दिया जाएगा, जो अगस्त 2025 से शुरू होगा. यह एक साल का कोर्स होगा, जिसमें छात्राओं को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के विभिन्न पहलुओं के बारे में शिक्षा दी जाएगी.

रोजगार के अवसर
इस कोर्स के बाद छात्राओं को देश के प्रमुख महानगरों की बड़ी कंपनियों में नौकरी पाने में आसानी होगी. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एक उभरता हुआ सेक्टर है, जहां एक्सपर्ट्स की हमेशा डिमांड रहती है. इसके अलावा, यह कोर्स उन्हें विदेशों में भी रोजगार के अवसर देगा.

नाम मात्र फीस और सर्टिफिकेशन
इस कोर्स की फीस केवल 100 रुपये रखी गई है, जिससे इसे हर वर्ग की छात्राएं आसानी से कर सकें. कोर्स पूरा करने के बाद प्रमाण पत्र दिया जाएगा. इसके जरिए छात्राएं विभिन्न टेक्नोलॉजी सेक्टर में अपनी पहचान बना सकेंगी. आपको बता दें कि भारत सरकार के कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय के तहत शुरू किया गया यह कोर्स देश में तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए किया गया है. इस पहल का उद्देश्य छात्राओं को डिजिटल युग के अनुसार तैयार करना है, ताकि वे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसी आधुनिक तकनीकों में महारत हासिल कर सकें.

homecareer

AI एक्सपर्ट बनना है तो करें इस कोर्स में इनरोल और हो जाएं फ्यूचर रेडी

[ad_2]

Source link

x