AIMIM Candidate in Delhi Election: AAP के लिए ‘वोट कटुआ’ बनी AIMIM? ओखला तो बचा लिया, मुस्तफाबाद में लगेगा झटका
Agency:News18Hindi
Last Updated:
Delhi Chunav LIVE: दिल्ली चुनाव के रूझान आम आदमी पार्टी को परेशान करने वाले दिख रहे हैं. भाजपा की सरकार बनती हुई दिख रही है. लेकिन, आम आदमी पार्टी को AIMIM कहीं ना कहीं दर्द देकर गई. अगर शुरुआती रुझानों को देखे…और पढ़ें
![AAP के लिए 'वोट कटुआ' बनी AIMIM? ओखला तो बचा लिया, मुस्तफाबाद में लगेगा झटका AAP के लिए 'वोट कटुआ' बनी AIMIM? ओखला तो बचा लिया, मुस्तफाबाद में लगेगा झटका](https://i0.wp.com/images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/Untitled-design-2025-02-531fa08e0b15b734189d823897f8c25b.jpg?resize=640%2C480&ssl=1)
ओवैसी की पार्टी ने खेला कर दिया. किसको पहुंचाया नुकसान और किसे हुआ फायदा?
हाइलाइट्स
- ओखला सीट पर आप ने बढ़त बनाई.
- मुस्तफाबाद में भाजपा आगे चल रही है.
- AIMIM के उम्मीदवारों ने आप को नुकसान पहुंचाया है.
Delhi Chunav LIVE: दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों की तस्वीर धीरे-धीरे साफ होती जा रही है. इन तस्वीरों से जो आंकड़े निकलकर सामने आ रहे हैं, वो आम आदमी पार्टी को परेशान करने वाले हैं. क्योंकि आम आदमी पार्टी ने पूरे चुनाव में जिस पार्टी को बिल्कुल हल्के में लेकर चल रही थी, वही पार्टी उनके दो बड़े नेताओं का खेल बिगाड़ते हुए नजर आ रही है. दरअसल, हम बात कर रहे हैं AIMIM की.
AIMIM पार्टी ने जिन सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं, वो मुस्लिम बाहुल्य इलाका है और आम आदमी पार्टी के मुस्लिम उम्मीदवार पीछे हो रहे हैं यानी कि जो वोट आप को जाने थे, वो AIMIM को शिफ्ट होते हुए नजर आ रहे हैं. अगर बात करें ओखला विधानसभा सीट की, तो आप के उम्मीदवार अमानतुल्लाह खां जितने वोटों से पीछे चल रहे थे. हालांकि, अमानतुल्लाह ने इज्जत बचा ली. यही हाल मुस्तफाबाद सीट का है. 10:30 बजे तक आम आदमी पार्टी के आदिल खान पीछे चल रहे थे.
दरअसल, असदुद्दीन ओवैसी ने अपनी पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तिहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) को दिल्ली चुनाव में उतारने का फैसला किया था. उन्होंने दो विधानसभा सीट पर अपने उम्मीदवार उतारे थे. दिल्ली के ओखला सीट पर AIMIM ने उत्तर पूर्वी दिल्ली दंगों से जुड़े यूएपीए मामले में आरोपी शिफा-उर-रहमान को अपना उम्मीदवार बनाया था. आम आदमी पार्टी ने ओवैसी की पार्टी को हल्के में लिया था. क्योंकि इस सीट पर 10 सालों से आम आदमी पार्टी का दबदबा रहा था, 2013 तक इस सीट पर कांग्रेस का बोलबाला था. AIMIM के उम्मीदवार उतारने से आम आदमी पार्टी को कही ना कही नुकसान तो हुआ है.
अगर मुस्तफाबाद सीट, जहां आम आदमी पार्टी का दबदबा हुआ करता था, वहां पर बुरी तरह से हारने के कगार पर है. मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र में कमल खिलता दिख रहा है. दिन के 11 बजे तक आम आदमी के उम्मीदवार आदिल अहमद खान 31 हजार वोटों से पीछे चल रहे हैं. इस सीट पर जहां आम आदमी पार्टी को पूरा भरोसा था जीत का. मगर अब हारती नजर आ रही है. इस भाजपा के सिंह बिष्ट 31648 वोटों से आगे चल रहे हैं. आमन आदमी पार्टी को कहीं ना कहीं AIMIM के मैदान में उतरने से नुकसान हुआ है. मुस्लिम बाहुल इलाके मुसलमान उम्मीदवार के उतरने से आप को कहीं आप को बड़ा नुकसान हुआ था. इस सीट पर कांग्रेस के उम्मीदवार अली मेहदी को मात्र 2 हजार के करीब वोट मिले हैं.
New Delhi,Delhi
February 08, 2025, 11:22 IST