AIMIM Leader Asaduddin Owaisi Challenged BJP In Telangana Amit Shah Narendra Modi | ‘अगर दम है तो चीन पर…’, अमित शाह के बयान पर ओवैसी का पलटवार, बोले
AIMIM Asaduddin Owaisi Rally: एआईएमआईएम के नेता असदुद्दीन ओवैसी ने मंगलवार (30 मई) को आदिलाबाद तेलंगाना में एक जनसभा को संबोधित किया. इस जनसभा में उन्होंने बीजेपी और गृहमंत्री अमित शाह पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने बीजेपी पर धार्मिक आधार पर भेदभाव करने का भी आरोप लगाया.
ओवैसी ने कहा, ये (अमित शाह) बोलते हैं कि हम ओल्ड सिटी में सर्जिकल स्ट्राइक करेंगे तो हम क्या चूड़ियां पहन कर बैठे हैं. उन्होंने कहा, अगर बीजेपी में इतना ही दम है तो उनकी लीडरशिप वाली सरकार चीन पर सर्जिकल स्ट्राइक क्यों नहीं कर देती है. उन्होंने कहा, बीजेपी ने मंदिरों के लिए करोड़ों रुपए अनुमोदित किए हैं और उसके बाद भी ये मेरे ऊपर आरोप लगाते हैं कि स्टीयरिंग मेरे हाथ में है, अगर मेरे हाथ में स्टीयरिंग है तो आपको क्यों दर्द होता है?
ओवैसी ने कहा, तेलंगाना में कांग्रेस नेता कहते हैं कि अगर राज्य में उनकी सरकार आती है तो 100 विधानसभाओं में राम मंदिर बनाएगी और उसको बनाने के लिए 10 करोड़ रुपये देंगे. फिर भी बीजेपी नेता कहते हैं कि मुसलमानों की खुशामद की जा रही है, मुसलमानों का तुष्टीकरण किया जा रहा है. उन्होंने कहा, तेलंगाना के मुसलमान को इस बात से ऐतराज नहीं है कि मंदिरों को पैसा क्यों दिया जा रहा है, उन्होंने कहा, अगर पैसा दिया जाना है तो सबको पैसा दो, किसी एक को मत दो.