Air India Express Plane Engine Catches Fire Lands Safely At Bengaluru Airport – एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान के इंजन में लगी आग, बेंगलुरु हवाई अड्डे पर सुरक्षित लैंडिंग
नई दिल्ली:
एयर इंडिया एक्सप्रेस (Air India Express) के विमान के एक इंजन में शनिवार रात उड़ान भरने के तुरंत बाद आग लगने के कारण बेंगलुरु हवाई अड्डे पर उसकी इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. इसके बाद सभी यात्रियों को विमान से सुरक्षित उतारा गया. यह विमान बेंगलुरु से कोच्चि जा रहा था. सूत्रों ने बताया कि उड़ान भरने के तुरंत बाद चालक दल के सदस्यों ने इंजन में आग लगने के बारे में एटीसी को सूचना दी.
यह भी पढ़ें
एयर इंडिया एक्सप्रेस के एक प्रवक्ता ने कहा, “बेंगलुरु-कोच्चि फ्लाइट के उड़ान भरते ही दाहिने इंजन से आग की लपटे निकलती देखी गईं. इसके बाद विमान को वापस उतारने का फैसला किया गया और शनिवार रात विमान बेंगलुरु हवाई अड्डे पर सुरक्षित उतरा. ग्राउंड सर्विसेज ने भी आग की सूचना दी थी. विमान को खाली कराया गया.”
उन्होंने बताया कि सभी यात्रियों को विमान से सुरक्षित उतारा गया और किसी को चोट नहीं आई है. एयरलाइंस यात्रियों के लिए वैकल्पिक विमान की व्यवस्था कर रही है. प्रवक्ता ने कहा कि नियामक के साथ मिलकर घटना की पूरी जांच की जाएगी.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)