Air quality index MP aqi 21 january know Bhopal indore gwalior jabalpur ujjain pollution level


Agency:News18 Madhya Pradesh

Last Updated:

MP AQI Update Today: देशभर में महाकुंभ का अमृत बरस रहा है. इसी बीच मध्यप्रदेश समेत देशभर में थोड़ा बहुत सुधार देखने को मिला है. बीते दिन के मुकाबले एमपी की हवा बिगड़ी भी है, इसी को लेकर Local18 की इस खास रिपोर्…और पढ़ें

X

मध्यप्रदेश

मध्यप्रदेश में हवा का हाल.

भोपाल. देशभर में तीर्थराज में हो रहे विश्व के सबसे बड़े महोत्सव महाकुंभ का बिगुल बज चुका है. जहां देश-दुनिया के लाखों भक्त आस्था की डुबकी लगाने पधार रहे है. इसी बीच मध्यप्रदेश की हवा भी सुधार की ओर है. हालांकि आज इंदौर की हवा सबसे खराब दर्ज हुई है. देश-प्रदेशभर में बीते दिनों बारिश के चलते देश के कई इलाकों की Air Quality Index में भारी सुधार आया था और वायु गुणवत्ता बेहतर स्थिति में थी. लेकिन अब भयंकर ठंडी के सितम के बीच एयर क्वालिटी आज सुधार की स्थिति में है और प्रदेश का AQI 140 दर्ज किया गया है.

एमपी में मंगलवार (21 जनवरी) को सुबह राजधानी भोपाल का AQI लेवल रिकॉर्ड 170 दर्ज किया गया, जो कई दिनों बाद खराब स्तर में दिखा है. वहीं, बात करें मध्यप्रदेश की अर्थिक राजधानी इंदौर की तो यहां भी बारिश के बाद हवा सुधरी थी पर अब AQI 144 के स्तर पर है. एमपी में आए दिन हवा का स्तर बीते दिन का रिकॉर्ड तोड़ता नजर आ रहा है. Local18 की इस खास रिपोर्ट में जानिए मध्यप्रदेश के सभी बड़े शहरों की वायु गुणवत्ता.

एमपी के महानगरों की हवा का हाल

मध्यप्रदेश के बड़े शहरों के हवा की बात करें तो साल के दूसरे हफ्ते में ताजा आकड़ों के मुताबिक मंगलवार (21 जनवरी) को सुबह राजधानी भोपाल में वायु गुणवत्ता 170 AQI के साथ खराब लेवल पर दर्ज हुई है. इसी के साथ आर्थिक राजधानी इंदौर में सुबह वायु गुणवत्ता 144 पार दर्ज की गई. इसके अलावा बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में वायु गुणवत्ता 158 दर्ज हुई. वहीं, संस्कारधानी जबलपुर में आज हवा सुधरी है और शहर की वायु गुणवत्ता 122 AQI दर्ज हुई. इसके साथ ही ग्वालियर में AQI 164 दर्ज हुआ है. आप बाकीं शहरों की हवा का हाल मध्यप्रदेश प्रदूषण बोर्ड की वेबसाइट www.erc.mp.gov.in पर जाकर भी देख सकते हैं.

राजधानी नई दिल्ली में सुधरी हवा

देश की राजधानी नई दिल्ली में बीते दिन वायु गुणवत्ता 250 से नीचे दर्ज की गई थी पर बीते 5 दिन से रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच रही थी. लेकिन बीते दिन देश की राजधानी नई दिल्ली में दिसंबर महीने में सबसे ज्यादा बारिश का 101 साल का रिकॉर्ड टूट गया. जिसके बाद हवा के स्तर में खूब सुधार हुआ था. जहां आज AQI 201 दर्ज हुआ. इसी के साथ दुनियाभर के सबसे प्रदूषित शहरों की लिस्ट में आज नई दिल्ली 112वें नंबर पर पहुंच गया.

homemadhya-pradesh

MP AQI : खुशखबरी! तेजी से सुधर रही मध्य प्रदेश की हवा, जानें अपने शहर का हाल



Source link

x