Airhostess Of Vietnam Airline Wear Bikini Know About Their Dress Code World Wide
[ad_1]
Airhostess Uniform: किसी भी देश की एयरलाइन में रहने वाली एयरहोस्टेस और केबिन क्रू, उस देश की संस्कृति को दर्शाते हैं. दुनियाभर की एयरलाइन कंपनियों के अपने अलग अलग नियम होते हैं, जिसमें एयरहोस्टेस की ड्रेस भी शामिल होती है. एयरहोस्टेस की यूनिफॉर्म अक्सर चर्चा का विषय बन जाती है. आज हम आपको दुनिया की कुछ ऐसी ही यूनिफॉर्म के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनमें बिकिनी से लेकर हिजाब तक शामिल हैं.
अगर अपने देश भारत की बात करें तो यहां कई एयरलाइंस की एयर होस्टेस के लिए अलग-अलग ड्रेस कोड हैं. इंडिगो एयरलाइन की एयर होस्टेस की ड्रेस डार्क ब्लू होती है. वहीं बात अगर देश की राष्ट्रीय एयरलाइन एयर इंडिया की करें, तो एयर इंडिया की एयरहोस्टेस साड़ी पहनती हैं और लड़के ब्लू कोट-पैंट पहने नजर आते हैं.
Table of Contents
प्लेन में बिकिनी पहनती हैं एयर होस्टेस
वियतनाम की एक प्राइवेट एयरलाइन में एयरहोस्टेस बिकिनी पहनती हैं. हालांकि, इस प्राइवेट एयरलाइंस का नाम वियत जेट एयरलाइंस था, लेकिन मीडिया और लोगों के बीच ये बिकिनी एयरलाइंस के तौर पर मशहूर है. हालांकि, इस एयरलाइन को कई बार कंट्रोवर्सी का सामना करना पड़ा, यहां तक कि वियतनाम एविएशन अथॉरिटी ने 2012 में कंपनी पर 62 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया था.
जंपसूट के साथ हिजाब
वैसे तो ब्रिटिश एयरवेज कर्मचारियों की यूनिफॉर्म के लिए बनाए गए सख्त नियम-कानूनों के लिए जानी जाती है. लेकिन अब 20 साल बाद इसमें बदलाव किए गए हैं. ‘ब्रिटिश एयरवेज’ ने एयरहोस्टेस को हिजाब पहनने की अनुमति दी है. नई यूनिफॉर्म में एयरहोस्टेस को जंपसूट के साथ हिजाब पहनने का विकल्प भी दिया जाता है.
अंडरगार्मेंट पहनने की है हिदायत
पाकिस्तानी एयरलाइन PIA में एयरहोस्टेस को यूनिफॉर्म के साथ अंडरगार्मेंट पहनने की हिदायत दी जाती है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, वहां बकायदा इसकी चेकिंग भी होती है. दरअसल, ऐसा अजीबो गरीब नियम जनरल मैनेजर आमीर बशीर को मिली शिकायतों के बाद बनाया गया था. जिनमें एयरलाइन की एयर होस्टेस के ड्रेसिंग के ढंग पर आपत्ति जताई गई थी.
यह भी पढ़ें –रुपये का सिंबल ₹, डॉलर का $ और Pound का होता है £, आखिर क्या है इनके पीछे की कहानी?
[ad_2]
Source link