Airport In Purnia: पूर्णिया एयरपोर्ट का डिजाइन तैयार, लोगों का हवाई सफर करने का सपना होगा पूरा


पूर्णिया. पूर्णिया के लोगों का हवाई सफर का सपना अब कुछ ही महीनों में पूरा होने वाला है. एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने पूर्णिया में एयरपोर्ट निर्माण के लिए डिजाइन तैयार कर लिया है. जल्द ही पूर्णिया के लोगों को इस सुविधा की सौगात मिलेगी. पूर्णिया में एयरपोर्ट निर्माण की मांग को लेकर वर्षों से स्थानीय लोगों ने शांतिपूर्ण प्रदर्शन किए हैं. गांव-शहरों में लोगों की यह पुरानी मांग रही है. इसी संदर्भ में, पूर्णिया एयरपोर्ट संघ समिति के महासचिव अरविंद कुमार झा ने लोकल 18 से विशेष बातचीत में बताया कि एयरपोर्ट का वर्षों से इंतजार कर रहे पूर्णिया वासियों में इस परियोजना को लेकर काफी उत्साह है. उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की ओर से समय-समय पर जारी किए गए डिजाइन और मॉडल देखकर लोगों में उम्मीद और बढ़ गई है.

महासचिव अरविंद कुमार झा कहते हैं कि पूर्णिया में एयरपोर्ट बनाने को लेकर केंद्र सरकार हो या राज्य सरकार पिछले कई साल से पूर्णिया वासियों को इंतजार करवा रही थी. उन्होंने कहा कि पिछले कई साल से एयरपोर्ट से जुड़ी हर बाधाओं को दूर कर अब आगे के काम को देख लोगों में उम्मीदें जग रही और लोग जल्द से जल्द इस सफर का मजा लेने के लिए इंतजार में बैठे हैं.

जल्द काम शुरू होने की संभावना
वहीं उन्होंने कहा कि दरभंगा के तर्ज पर सरकार चाहे तो पूर्णिया में भी जल्द एयरपोर्ट की शुरुआत करवा सकती है लेकिन पूर्णिया वासियों से सरकार की नाराजगी है या क्या पता जिस कारण एयरपोर्ट पोर्ट केबिन के काम करने से सरकार बार-बार पीछे हो रही है. तो वहीं काम धीमी गति होने के कारण शुरू होने में कई महीने लग जाएंगे. एयरपोर्ट महासंघ के महासचिव अरविंद कुमार झा कहते हैं कि जिस तरह दरभंगा में रातो-रात एयरपोर्ट बनने को लेकर डिसीजन हुआ और महज कुछ दिनों में एयरपोर्ट बनकर तैयार हुआ. जिससे दरभंगा सहित अन्य लोगों को एयरपोर्ट की सुविधा मिलना शुरू हो गई, उसी तर्ज पर पूर्णिया में भी जल्द से जल्द एयरपोर्ट का कार्य शुरू किया जाए जिससे पूर्णिया वासियों की उम्मीद जल्द पूरी हो सके.

कई साल पुरानी मांग अब होगी पूरी
उन्होंने कहा कि पूर्णिया वासी कई साल से एयरपोर्ट बनाने की मांग कर रहे थे वहींं, इस एयरपोर्ट को बनाने के लिए पूरे पूर्णिया सहित कोशि सीमांचल के लोग लगातार अपनी-अपनी तरफ से शांति प्रदर्शन कर सरकार से एयरपोर्ट बनाने की मांग कर रहे थे. फिर जाकर सरकार ने पूर्णिया में एयरपोर्ट बनाने को लेकर धीरे-धीरे काम शुरू किया. हालांकि, महासंघ कि महासचिव अरविंद कुमार झा कहते हैं कि पूर्णिया में एयरपोर्ट निर्माण करने को लेकर डिजाइन हो या मिट्टी जांच का काम हो हर तरह के काम किए जा रहे हैं लेकिन अब तक एयरपोर्ट बनाने के लिए कोई भी शिलान्यास का काम नहीं कराया गया है और ना ही कोई मजबूत काम उन्हें नज़र आ रहा है. हालांकि, उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के द्वारा डिजाइन या मॉडल भेज दिए जाते हैं लेकिन काम जहां का तहां देखा जाता है गांव में कार्य प्रगति नहीं देखकर उन्हें काफी नाराजगी होती है

पूर्णिया में बनेगा ये खास मॉडल के एरोब्रिज
पूर्णिया एयरपोर्ट पर पांच एयरोब्रिज के निर्माण को भी डिजाइन में समाहित किया गया है. पूर्णिया एयरपोर्ट को स्टेट ऑफ द आर्ट एयरपोर्ट बनाया जाना है. पूर्णिया एयरपोर्ट में एप्रोन, टर्मिनल बिल्डिंग, कार्गो कॉम्प्लेक्स, एसी चिल्लर प्लांट, एसटीपी, वॉटर एंड फायर टैंक, इलेक्ट्रिक सब स्टेशन, एविएशन फ्यूल फॉर्म, एडमिन ऑफिस, कमर्शियल प्लाजा, सर्फेस पार्किंग, एयरोब्रिज आदि की सुविधाएं उपलब्ध रहेगी.

Tags: Bihar News, Local18, Purnia news



Source link

x