Aishwarya Rai Bachchan Rejected Working With Rajinikanth 4 Times Bollywood Actress Now Own 776 Crore Net Worth
Bollywood actress rejected Rajinikanth 4 Films: सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) पिछले कई दशकों से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. 72 की उम्र में भी वह एक के एक सुपरहिट फिल्में दे रहे हैं. रजनीकांत के साथ फिल्में करना बड़ी बात मानी जाती है. हर कोई उनके साथ काम करना चाहता है लेकिन बॉलीवुड की एक ऐसी एक्ट्रेस हैं जिन्होंने एक बार नहीं बल्कि रजनीकांत की चार फिल्मों को मना किया है. उनका नाम है ‘ऐश्वर्या राय बच्चन’.
ऐश्वर्या राय बच्चन ने ठुकराईं रजनीकांत की चार फिल्में
ऐश्वर्या राय बच्चन बॉलीवुड दमदार एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शुमार हैं. अपने पूरे करियर में वह कई सफल फिल्मों का हिस्सा रह चुकी हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, ऐश्वर्या राय बच्चन को रजनीकांत की सुपरहिट फिल्म Padayappa ऑफर हुई थी लेकिन एक्ट्रेस ने किसी वजह से फिल्म को ठुकरा दिया था. इसके अलावा ऐश्वर्या को रजनीकांत की ‘बाबा’, ‘चंद्रमुखी’ और ‘शिवाजी: द बॉस’ जैसी फिल्में भी मिली थीं, लेकिन एक्ट्रेस ने रिजेक्ट कर दिया था. हालांकि, इसके बाद ऐश्वर्या राय बच्चन ने रजनीकांत के साथ फिल्म Enthiran में स्क्रीन शेयर किया था और फिल्म कमर्शियली कामयाब भी साबित हुई थी.
2010 में बनी जोड़ी और ब्लॉकबस्टर हुई फिल्म
साल 2010 में रिलीज हुई Enthiran का हिंदी नाम रोबोट था. इसमें रजनीकांत और ऐश्वर्या राय बच्चन की केमिस्ट्री को बहुत पसंद किया गया था. फिल्म के डायरेक्टर शंकर थे. रिलीज के बाद ‘रोबोट’ ने 2 नेशनल अवॉर्ड अपने नाम किया था. मूवी को बेस्ट स्पेशल इफेक्ट्स और बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन का अवॉर्ड मिला था. कमाई के मामले में रोबोट बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी.
ऐश्वर्या राय बच्चन ने दीं कई सफल फिल्में
ऐश्वर्या राय बच्चन ने साल 1997 में तमिल फिल्म ‘इरुवर’ से अपने करियर की शुरुआत की थी. इसका निर्देशन मणिरत्नम ने किया था हालांकि, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई थी. ऐश्वर्या राय बच्चन ने मोहब्बतें, ‘हम दिल दे चुके सनम’, ‘धूम 2’, ‘देवदास’ और ‘पोन्नियिन सेल्वन’ फ्रेंचाइजी जैसी सफल फिल्में दी हैं. हालांकि, उनका बॉलीवुड करियर कुछ खास नहीं रहा हैं. साल 2007 में ऐश्वर्या राय ने अभिषेक बच्चन से शादी रचा ली थी.
800 करोड़ रुपये की मालकिन हैं ऐश्वर्या राय बच्चन
एक्ट्रेस ने शोहरत के साथ-साथ दौलत खूब कमाई है. उनकी नेट वर्थ 776 करोड़ रुपये बताई जाती है. इतनी संपत्ति की वजह से ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) इंडियन फिल्म इंडस्ट्री की सबसे अमीर एक्ट्रेसेस में से एक हैं. ऐश्वर्या फिल्मों के अलावा ब्रैंड एंडोर्समेंट से भी मोटी कमाई करती हैं.