aishwarya rai share cute post on abhishek bachchan on his birthday shut down trolls
Aishwarya Rai Post: बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन ने बुधवार को अपना 49वां बर्थडे सेलिब्रेट किया है. एक्टर के बर्थडे पर फैंस से लेकर सेलेब्स तक कई लोगों ने बर्थडे विश किया था. अभिषेक के बर्थडे पर एक खास शख्स ने प्यार लुटाया है. अभिषेक के बर्थडे पर ऐश्वर्या ने खास पोस्ट शेयर किया है और ट्रोल करने वालों की बोलती बंद कर दी है. अभिषेक और ऐश्वर्या के रिश्ते को लेकर कई खबरें सामने आ रही थीं मगर अब उन्होंने पोस्ट से सभी की शांत कर दिया है.
अभिषेक बच्चन के बर्थडे पर ऐश्वर्या ने उनके बचपन की क्यूट फोटो शेयर की है. फोटो शेयर करके ऐश ने उनपर प्यार लुटाया है. ऐश्वर्य के पोस्ट पर ढेर सारे लोगों ने कमेंट भी किए हैं.
ऐश्वर्या ने लुटाया प्यार
ऐश्वर्या ने अभिषेक के बचपन की फोटो शेयर की है. जिसमें वो साइकिल पर बैठे नजर आ रहे हैं. ऐश्वर्या ने फोटो शेयर करते हुए लिखा- ‘हैप्पी बर्थडे, ये बर्थडे तुम्हारे जीवन में खुशियां, अच्छी सेहत और प्यार लेकर आए, सिर्फ प्यार ही नहीं बल्कि ढेर सारी लाइट भी लेकर आए.’ बता दें अभिषेक ने ऐश्वर्या और बेटी आराध्या के बर्थडे पर कोई पोस्ट शेयर नहीं किया था. मगर ऐश्वर्या ने किया है तो एक्टर को ट्रोल किया जा रहा है.
लोगों ने किए ऐसे कमेंट
एक यूजर ने ऐश्वर्या के पोस्ट पर लिखा- ऐश ने अभिषेक के लिए पोस्ट किया. पर अभिषेक ने नहीं किया था, ना अपनी वाइफ के लिए और ना अपनी बेटी के लिए. क्लियर है सब, कौन इंसान कैसा है. एक ने लिखा- अगर उन्होंने ऐश को विश नहीं किया तो ये उनके संस्कार हैं और वो अगर विश कर रही हैं तो ये उनके संस्कार हैं. एक यूजर ने लिखा- उन्होंने ऐश के बर्थडे पर विश नहीं किया था. वो बेटर डिसर्व करती हैं.
बता दें लंबे समय से अभिषेक और ऐश्वर्या के अलग होने का खबरें आ रही थीं मगर दोनों ने ही इस पर चुप्पी साधी हुई थी. कुछ समय पहले ऐश्वर्या और अभिषेक दोनों साथ में नजर आए थे जिसके बाद सभी को शांत कर दिया था.