ajay devgn film phool aur kaante villain arif khan left bollywood for religion became an islamic scholar


Actor Left Bollywood For Islam: बॉलीवुड की कई एक्ट्रेसस ने इस्लाम के लिए शोबिज को अलविदा कहा है. इस लिस्ट में जायरा वसीम और सना खान खान का नाम शामिल है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि धर्म के लिए शोबिज छोड़ने वाले कलाकारों की फेहरिस्त में एक्ट्रेसेस के साथ-साथ एक्टर भी शामिल हैं?

हम बात कर रहें अजय देवगन की डेब्यू फिल्म ‘फूल और कांटे’ में विलेन का किरदार निभाने वाले एक्टर आरिफ खान की. अजय देवगन की तरह आरिफ ने भी 1991 में आई इस फिल्म से फिल्म दुनिया में कदम रखा था. ‘फूल और कांटे’ में रॉकी बनकर वे काफी पॉपुलर हुए थे.

इन फिल्मों में आरिफ खान ने किया काम (Arif Khan Films)
आरिफ खान ने ‘फूल और कांटे’ के बाद 90 के दशक की कई शानदार फिल्मों में काम किया. आरिफ खान सुनील शेट्टी, सलमान खान और अक्षय कुमार जैसे सुपरस्टार्स के साथ फिल्मों में दिखाई दिए. उन्होंने ‘मोहरा’, ‘वीरगति’ और ‘दिलजले’ जैसी फिल्मों में काम किया. बॉलीवुड के बाद वे साल 2007 में हॉलीवुड फिल्म ‘ए माइटी हार्ट’ में भी नजर आए. इस फिल्म में उन्होंने एक टैक्सी ड्राइवर का रोल अदा किया था. फिल्म में एंजेलिन जोली भी दिखाई दी थीं.


धर्म के लिए छोड़ा शोबिज (Arif Khan Left Bollywood For Islam)
सुपरस्टार्स के साथ काम करने के बाद भी आरिफ खान का फिल्मी करियर कुछ खास मुकाम तक नहीं पहुंच पाया. ऐसे में आरिफ ने खुद को ग्लैमर की दुनिया से अलग करने का फैसला किया. उन्होंने अपने धर्म इस्लाम के लिए शोबिज से विदाई ले ली और एक इस्लामिक स्कॉलर बन गए. 

शोबिज से दूर ये काम कर रहे आरिफ खान (Arif Khan Current Profession)
अब उनका लुक पहले से काफी बदल गया है. लंबी दाढ़ी, कुर्ता-पायजामा, सिर पर टोपी और चश्मा लगाए वे आमतौर पर धार्मिक संदेश देते दिखाई देते हैं. आरिफ खान अपनी एक टूर एंड ट्रैवल्स कंपनी भी चलाते हैं और फिलहाल बैंग्लोर में सादा जिंदगी जी रहे हैं

ये भी पढ़ें: रणबीर की वो हीरोइन जिसे डायरेक्टर ने मारा था सेट पर तमाचा, आज पर्दे से दूर जी रही ऐसी लाइफ





Source link

x