ajay devgn film singham again director rohit shetty talks on box office clash with kartik aaryan bhool bhulaiyaa 3
Rohit Shetty On Singham Again And Bhool Bhulaiyaa 3 Clash: अजय देवगन स्टारर ‘सिंघम अगेन’ और कार्तिक आर्यन की ‘भूल भुलैया 3’ एक साथ सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. दोनों फिल्मों का इस दिवाली पर महाक्लैश देखने को मिला. ‘भूल भुलैया 3’ के साथ बॉक्स ऑफिस पर हुए टकराव को लेकर अब ‘सिंघम अगेन’ के डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने बात की है. रोहित ने कहा है कि उन्होंने दोनों फिल्मों के क्लैश को रोकने की बहुत कोशिश की. हालांकि वे उनकी सक्सेस से खुश हैं.
एएनआई से बात करते हुए रोहित शेट्टी ने कहा- ‘मुझे बहुत खुशी है कि लोगों को ये फिल्म पसंद आ रही है. फिल्म काफी समय से चल रही है. सिनेमाघरों के लिए अच्छा रिवेन्यू लेकर आ रहा है. लोग इस फिल्म को देखने जा रहे हैं. हमने (भूल भुलैया 3 के साथ) टकराव से बचने की कोशिश की थी लेकिन मुद्दा ये था कि हमारे पास दिवाली की थीम थी वरना हम फिल्म को कभी भी रिलीज कर सकते थे, एक हफ्ते के बाद, दोनों फिल्मों ने 300 करोड़ रुपए से ज्यादा का रिवेन्यू कमाया, जो काफी रेयर है.’
थीम की वजह से नहीं टाल सके रिलीज
‘सिंघम अगेन’ एक्टर अजय देवगन ने भी इस बारे में बात की. उन्होंने कहा- ‘हम सभी ने दिवाली पर उस टकराव को टालने की कोशिश की, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. मैं कभी नहीं चाहता कि कोई भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर टकराए क्योंकि इंडस्ट्री किसी न किसी तरह से इससे जूझ रही है. सिंघम अगेन की थीम को देखते हुए, हम ऐसा नहीं कर सकते थे. इसीलिए रिलीज के लिए इस तारीख को नहीं छोड़ा जा सकता था.’
‘भूल भुलैया 3’ प्रोड्यूसर ने क्लैश को लेकर दी राय
बता दें कि ‘भूल भुलैया 3’ के प्रोड्यूसर भूषण कुमार ने भी एएनआई से बात करते हुए फिल्म क्लैश के क्लैश पर अपनी राय दी थी. उन्होंने कहा था- ‘हमारी फिल्म भूल भुलैया 3 को दर्शकों से जो प्यार मिल रहा है, उससे मैं बेहद खुश हूं. फिल्म को सिनेमाघरों में आए कुछ ही दिन हुए हैं और इसने पहले ही अच्छा कारोबार कर लिया है. हां, मुझे इन दोनों के बीच टकराव महसूस होता है. भूल भुलैया 3 और सिंघम अगेन को टाला जा सकता था, लेकिन हम सभी की अपनी-अपनी मजबूरियां और कमिटमेंट्स थीं, अगर सिंगल रिलीज होती तो नंबर्स और अच्छे हो सकते थे.’
ये भी पढ़ें: लाइमलाइट से क्यों दूर रहती हैं देओल फैमिली की औरतें? अभय देओल ने किया खुलासा, कहा- ‘काम कर सकती हैं पर फिल्में नहीं’