Ajit Pawar Was Not In The Meeting Because…, NCP Leader Praful Patel – अजित पवार बैठक में इसलिए नहीं हुए शामिल क्योंकि…, NCP नेता प्रफुल्ल पटेल


kubp5c68 ajit pawar pti Ajit Pawar Was Not In The Meeting Because..., NCP Leader Praful Patel - अजित पवार बैठक में इसलिए नहीं हुए शामिल क्योंकि..., NCP नेता प्रफुल्ल पटेल

NCP की बैठक में शामिल नहीं हुए अजित पवार

नई दिल्ली:

दिल्ली में बुधवार को हुई NCP की बैठक से पार्टी के वरिष्ठ नेता अजित पवार नदारद रहे . कुछ दिन पहले पार्टी स्तर पर हुए कई अहम बदलाव के बाद ये NCP की पहली बड़ी बैठक थी जिससे अजित पवार दूर रहे. हालांकि, पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रफुल्ल पटेल ने बैठक में अजित पवार के शामिल ना होने को एक समान्य सी बात बताई है. 

यह भी पढ़ें

“ये बैठक उनके लिए नहीं थी”

महाराष्ट्र के अलावा अन्य राज्यों के लिए NCP के कार्यकारी अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि यह बैठक NCP की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक नहीं थी, बल्कि केवल महिला शाखा, छात्र शाखा और युवा शाखा के पदाधिकारियों की बैठक थी. साथ ही प्रफुल्ल पटेल ने स्पष्ट किया कि अजित पवार इसलिए भी बैठक में शामिल नहीं हुए क्योंकि वह इन विशिष्ट विंगों के पदाधिकारी नहीं हैं. 

NCP के पोस्टर में अजित पवार को नहीं मिली जगह

बैठक में अजित पवार की अनुपस्थिति से उत्सुकता बढ़ गई क्योंकि कार्यक्रम स्थल पर लगे पोस्टरों से भी उनकी फोटो भी गायब थी. पोस्टरों में प्रमुख रूप से उनके चाचा, पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार, महाराष्ट्र की कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रिया सुले और प्रफुल्ल पटेल को जगह दी गई थी. ऐसा तब हुआ है जब अजित पवार, जिनके पास महत्वपूर्ण मंत्री पद का अनुभव है और वह चार बार उपमुख्यमंत्री के रूप में भी कार्य कर चुके हैं, ने पार्टी संगठन के भीतर काम करने के लिए विधानसभा में विपक्ष के नेता के रूप में अपनी भूमिका से हटने की इच्छा व्यक्त की है. 

शरद पवार ने नए लोगों को सौंपी है नई जिम्मेदारी

शरद पवार ने अपने भतीजे के अनुरोध का जवाब देते हुए कहा कि इस तरह के फैसले एकतरफा नहीं लिए जा सकते और इसके लिए पार्टी के प्रमुख नेताओं के बीच परामर्श की आवश्यकता होगी.अजित पवार के भाजपा की ओर जाने की अफवाहों के बीच, शरद पवार ने हाल ही में अपनी बेटी और लोकसभा सदस्य सुप्रिया सुले को कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त करते हुए महाराष्ट्र की जिम्मेदारी सौंपी.

अजित पवार के अनुरोध के बाद एनसीपी के भीतर कई बदलाव हुए, जिनमें 17 मई को संगठनात्मक चुनावों की घोषणा और 10 जून को दो कार्यकारी अध्यक्षों के रूप में सुप्रिया सुले और प्रफुल्ल पटेल की नियुक्ति शामिल है. 



Source link

x